Friday, September 20, 2024

Assembly election 2021, Elections, INDIA, News, States, West Bengal

West Bengal : पश्चिम बंगाल मे शानदार जीत के जश्न को शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हरा कर दिया फीका

Suvendu Adhikari vs Mamata Banerjee

 (  चुनाव में    (    को भले ही बड़ी जीत हासिल हो गई हो, लेकिन ,  से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  की हार से पार्टी में निराशा है,नंदीग्राम में साख की लड़ाई ( )से ममता बनर्जी हार चुकी है।

पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार ममता बनर्जी( )की वापसी तो हुई है, लेकिन नंदीग्राम( )संग्राम में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीएमसी से बागी और बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी (  Suvendu Adhikari ) ने रोमांचक मुकाबले में उन्हें 1956 वोटों से हरा दिया है। इसके साथ ही इस चुनावी दंगल में कई और दिग्गजों को भी उलटफेर का शिकार होना पड़ा है।नंदीग्राम के संग्राम में ममता को मात देने वाले शुभेंदु अधिकारी बीजेपी खेमे में हीरो बनकर उभरे हैं। तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के जश्न को शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराकर फीका कर दिया है।

मामले को लेकर टीएमसी ने चुनाव आयोग का रुख किया और इस सीट पर फिर से मतगणना कराने की मांग की।चुनाव आयोग ने टीएमसी की इस मांग को ठुकरा दिया. दिनभर चली मतगणना के बाद चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के 1,956 वोटों से हार जाने की घोषणा की। आयोग ने पुष्टि की है कि अधिकारी को 1,10,764 मत मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी बनर्जी के पक्ष में 1,08,808 मत पड़े. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक 6227 मतों के साथ माकपा की मीनाक्षी मुखर्जी तीसरे स्थान पर रहीं।

पिछले 2 साल में टीएमसी के करीब 13 विधायकों सहित 30 नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है। इनमें से 10 विधायक सहित 19 चुनाव हार गए हैं। ऐसे में अब सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा होने लगी है कि आने वाले पांच साल इन दलबदलुओं के लिए मुश्किल भरे रहने वाले हैं क्योंकि ममता बनर्जी इ ( Mamata Banerjee )न नेताओं को टारगेट करती रही हैं।

बीजेपी ने बंगाल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उसने अपने चार सांसदों को भी चुनावी मैदान में भी उतार दिया था। इसमें से लॉकेट चटर्जी चुंचुरा सीट से, स्वपन दास गुप्ता तारकेश्वर सीट से और बाबुल सुप्रियो, टॉलीगंज से चुनाव हार गए हैं। जबकि निसिथ प्रामाणिक को दिनहटा सीट से जीत मिली है। इसके साथ ही अभिनेत्री पायल सरकार, अभिनेता यश दासगुप्ता और पूर्व आईपीएस भारती घोष सहित कई दिग्गज चुनाव हार गए हैं।शुभेंदु अधिकारी (  Suvendu Adhikari )ने अपनी जीत पर ट्वीट कर अपने समर्थकों को धन्यवाद व्यक्त किया है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels