हरियाणा (Haryana ) के पानीपत(Panipat) जिले में एक महिला डॉक्टर ने पति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खुदकुशी कर ली। डॉक्टर पति घर में दूसरे कमरे में आइसोलेट था और पत्नी ने दूसरे कमरे में फांसी लगा आत्महत्या (suicide ) कर ली।
जानकारी के मुताबिक, पानीपत(Panipat) के अंसल टाउन निवासी 38 वर्षीय डॉ. वीनू करनाल स्थित कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में तैनात थीं। उनके पति डॉ. अशोक सनौली रोड स्थित मैक्स अस्पताल में तैनात हैं। पिछले दिनों पति डॉ. अशोक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तभी से वह होम आइसोलेट हैं।
पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही पत्नी तनाव में थी। वह अपने 6 और तीन साल के बच्चों के साथ मकान में अलग कमरे में थीं। गुरुवार रात को वह बच्चों के साथ अलग कमरे में सो गईं। सुबह देर तक जब पत्नी डॉक्टर पति के पास नहीं पहुंची तो उन्होंने कमरे में जाकर देखा। तब पत्नी पंखे से लटकी मिली।
दोपहर करीब 11 बजे पति ने सेक्टर 13-17 पुलिस को मामले की सूचना दी। पानीपत(Panipat) पुलिस शव को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

पानीपत(Panipat) सिविल अस्पताल का मुख्य प्रशासनिक कार्य देखने वाले लगभग सभी स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. सुनील संदुजा, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. निशि जिंदल, डॉ. ललित वर्मा, एमएस डॉ. आलोक जैन व डिप्टी एमएस डॉ. अमित पोरिया कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. नवीन सुनेजा की मां का देहांत हो गया। अब सबसे बड़ी दिक्कत अस्पताल के प्रशासनिक कार्य की देखरेख भी बन गई है। फिलहाल प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शालिनी मेहता को दी गई है। इनके ऊपर नेत्र रोगियों की ओपीडी करने का भी जिम्मा है।