Friday, September 20, 2024

Crime, INDIA, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में अब तक 28 की मौत, कई ने गंवाई आंखों की रोशनी

Aligarh

 (  के  ( )  जिले में मौतों का सिलसिला जारी है।  सुबह आज तड़के  मृतक संख्या 28 पहुंच गई थी जिसका आधिकारिक अपडेट जारी कर दिया गया और शासन को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी गई है।

ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि अंडला स्थित एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के सामने देसी शराब के ठेके से गांव के लोगों ने गुरुवार शाम को शराब खरीद कर पी थी। जिसके बाद सभी की तबियत बिगड़ती चली गई। रात भर उल्टियां होती रहीं। शुक्रवार सुबह गंभीर हालत में जिला मलखान सिंह अस्पताल में परिजन लेकर पहुंचे तो आठ की मौत हो गई। गंभीर मरीजों को जेएन मेडीकल कॉलेज भिजवाया।

अधिकारी अभी अलीगढ़ (Aligarh ) के दो थाना क्षेत्र के गांव की घटना से निपट भी नहीं पाए थे कि दोपहर को थाना जवां के गांव छेरत में भी शराब से कई लोगों की मौतों ने नींद उड़ा दी। पुलिस-प्रशासनिक व आबकारी विभाग की टीम हांफती हुई गांव छेरत पहुंची और गंभीर हालात में लोगों को अलीगढ़ (Aligarh ) के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां तीन लोगों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक मरीज की आंखों की रोशनी चली गई।

अधिकांश शवों के पोस्टमार्टम हो चुके थे, जबकि कुछ तड़के तक पोस्टमार्टम की कतार में थे। वहीं एक दर्जन घायल जिला अस्पताल व जेएन मेडिकल में अभी इलाज पा रहे हैं, जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है।

अब तक कुल 28 लोगों की मौत हो चुकी है। गैस बॉटलिंग प्लांट के चार ड्राइवरों की भी मौत हुई है। तीन शराब के ठेकों को सील किया गया है। मामले की मजिस्ट्रियल जांच बैठा दी गई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के अनुसार शराब के सेवन से हुए मौतों के मामलों में तीन थाना क्षेत्रों में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमों का गठन किया गया है। चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर व एनएसए के अर्न्तगत कार्यवाही की जाएगी।

लापरवाही के आरोप में सरकार ने  (Aligarh ) के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक राजेश यादव, प्रधान सिपाही अशोक कुमार, निरीक्षक चंद्रप्रकाश यादव और सिपाही रामराज राना को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज कर शराब तस्करी रैकेट में आरोपी अनिल चौधरी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दो मुख्य आरोपी फरार हैं, जिन पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया है।इन लोगों की गई जान-
नीरज कुमार (28) पुत्र सरदार सिंह निवासी अंडला, खैर
धर्मपाल (45) पुत्र रूपचंद निवासी अंडला, खैर
राकेश (५०)पुत्र डोरी लाल निवासी अंडला खैर
मनोज चौहान (50) पुत्र सुखवीर चौहान निवासी छैरत, जवां
मवीर सिंह (40) पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी छैरत, जवां
जितेंद्र सिंह (55) पुत्र बर्फ सिंह निवासी छैरत, जवां
हरिओम उर्फ किन्नू (40) पुत्र साहब सिंह निवासी छैरत जवां
सुनील (28) पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी करसुआ, लोधा,
महेश (40) पुत्र रमेश सिंह निवासी करसुआ, लोधा
राजेश (35) पुत्र खूबीराम सिंह निवासी करसुआ, लोधा
संतोष (45) पुत्र साहब सिंह निवासी करसुआ, लोधा
जयपाल (65) पुत्र मलखान निवासी करसुआ, लोधा
सतीश शर्मा (42) पुत्र रामपाल शर्मा निवासी करसुआ लोधाराकेश कुमार पुत्र सोमपाल सिंह निवासी करसुआ लोधा
अशोक (35) पुत्र रामवकील निवासी करसुआ लोधा
सोहनपाल (55) पुत्र भीकम सिंह निवासी करसुआ लोधा
सुरजीत (40) पुत्र हरीकिशन निवासी करसुआ लोधा
खुशीराम पुत्र नारायन लाल निवासी भानौली लोधा
इस्लामुद्दीन (65) पुत्र मास्टर बशीर निवासी दादरी, नोएडा
धर्मपाल सिंह (62) पुत्र रोशन सिंह निवासी सांगौर, गभाना
राजकुमार (45)पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी सांगौर गभाना
आनंदपाल (55) पुत्र महावीर सिंह निवासी सांगौर गभाना
गुलवीर सिंह (38) पुत्र गजेंद्रपाल सिंह निवासी ननदपुर पला, लोधा
महेशचंद्र (38) पुत्र रघुवीर सिंह निवासी रामनगला, नौहझील, मथुरा
अवनीश (34) पुत्र अशोक निवासी कुटिया, प्रतापगढ़
लल्लन प्रसाद (50) पुत्र कामेश्वर प्रसाद निवासी दामौन, समस्तीपुर, बिहार
हारुन (40) पुत्र खचेर खां निवासी राइट लोधा
ताहिर (51) पुत्र जमात अली निवासी राइट लोधा

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels