दिल्ली में स्थित इस्रायली दूतावास ( Israel Embassy )के पास इस साल 29 जनवरी हुए विस्फोट के मामले में ने मंगलवार को उन दो लोगों की पहचान या गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी देने वाले 10 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया, जिन्होंने विस्फोटक रखे थे। दूतावास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में इनकी तस्वीर कैद हो गई थी।
एनआईए के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि नई दिल्ली में इस्राइल दूतावास ( Israel Embassy )के पास हुए विस्फोट के मामले में एजेंसी सीसीटीवी में दिखाई दिए दो लोगों की शिनाख्त करने के संबंध में जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है। एजेंसी ने इस वीडियो के साथ दोनों संदिग्धों की तस्वीर भी जारी की है।
गौरतलब है कि दिल्ली में इस्राइली दूतावास ( Israel Embassy )के बाहर 29 जनवरी 2021 को बम धमाका हुआ था। यह ब्लास्ट उस वक्त हुआ, जब राजधानी में बीटिंग रिट्रीट चल रही थी। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई वीवीआईपी धमाके वाली जगह से महज 2 किलोमीटर दूर मौजूद थे।
धमाके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं और इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। इस्राइल ने इस हमले को आतंकी हमला माना था। हालांकि, धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ था। घटनास्थल पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम भी पहुंची थी। विस्फोट की आशंका के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों पर अलर्ट जारी किया गया था। सीआईएसएफ ने अपनी सभी इकाइयों को अलर्ट पर रखा था।

भारत में इस्राइल के राजदूत रॉन मलका ने दिल्ली में अपने दूतावास के पास हुए विस्फोट के बाद कहा था कि इस हमले को अंजाम देने वाले अपराधियों और उनका मकसद पता लगाने के लिए हम भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 29वीं वर्षगांठ पर यह घटना हुई है।
वहीं, विदेश मंत्री जयशंकर ने बम धमाके की घटना को बहुत गंभीर बताया था और कहा कि घटना की जांच चल रही है। दोषियों का पता लगाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने इस्रायल के विदेश मंत्री गैबी अश्केनाजी से फोन पर चर्चा की और इस्रायली दूतावास,( Israel Embassy ) मौजूद राजनयिकों व अन्य स्टाफ की पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा था कि हम इस घटना को बहुत ही गंभीरता से ले रहे हैं।
#NIA_India is seeking information to help identify two suspected individuals seen in CCTV footage in connection with NIA Case RC-02/2021/NIA/DLI related to explosion near Israeli Embassy, New Delhi.
— NIA India (@NIA_India) June 15, 2021