उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich ).में जिले में मोटरसाइकिल से जा रहे युवक के गर्दन में मोहम्मदा ओवर ब्रिज पर पतंग का चाइनीज मांझा ( Chinese Manjha )फंस गया जिसके कारण उसकी आधी गर्दन कट गई और वह तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया।
हादसे में मौके पर ही दीपक यादव (24) पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी भगतापुर की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही एसआई इंद्रजीत यादव, चौकी प्रभारी अजय तिवारी हमराही दिवाकर के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक दीपक यादव मोटर साइकिल से बहराइच जा रहा था। मोहम्मदा नाले पर ओवर ब्रिज पर पहुंचे ही किसी पतंग का चाइनीज मांझा( Chinese Manjha )गर्दन में फंस जाने के कारण आधी गर्दन कट गई। जिसके कारण युवक गिर पड़ा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बैन के बावजूद चीनी मांझा( Chinese Manjha ) धड़ल्ले से बिक रहा है,कई पतंगबाज लगातार इस प्रतिबंधित मांझे का इस्तेमाल कर लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। इसकी चपेट में आकर में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी हाल में वाराणसी (Varanasi)में चौकाघाट फ्लाईओवर पर चीनी मांझे की जद में आकर बाइक सवार मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव आकाश शुक्ला(30)की मौत हो गई।पुलिस के अनुसार औराई निवासी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव फ्लाईओवर से नीचे उतर रहा था, तभी सामने अचानक से आए चीनी मांझे से गला रेत गया।

हजारों की तादाद में पक्षी हर साल जख्मी होते हैं। लॉकडाउन खुलने से लोगों की आवाजाही सड़कों पर अब बढ़ने लगी है। इसलिए अगर यह जानलेवा मांझा खुलेआम यूं ही बिकता रहा तो त्योहारी सीजन आने पर कई जानलेवा हादसे हो सकते हैं।
नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने जुलाई 2017 में खतरनाक चीनी मांझे ( Chinese Manjha )की बिक्री पर पूरे देश में बैन लगा दिया था। पीपल्स फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पीटा की अर्जी पर यह आदेश आया था। इसमें कहा गया था कि पतंग उड़ाना देश की परंपररा रही है। लेकिन खतरनाक चीनी मांझे से पशु-पक्षी और लोग बुरी तरह जख्मी हो जाते हैं। मांझा बनाने वाली कंपनियां सुप्रीम कोर्ट गईं, जिन्हें वहां से राहत नहीं मिली।