आगामी टी-20 विश्व कप ( T20 World Cup )का आयोजन भारत में नहीं अब यूएई (UAE) किया जाएगा। सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी। सचिव जय शाह ने कहा कि हम 2021 भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप को संयुक्त अरब अमीरात स्थानांतरित कर रहे हैं। इस मामले में आज बीसीसीई की तरफ से आईसीसी को जानकारी दी जाएगी। बीसीसीआई सचिव के मुताबिक, यूएई में होने वाली टी-20 विश्व कप का शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद तय करेगी। सोमवार को भारतीय बोर्ड के पास वर्ल्ड कप के बारे में फैसला लेने का आखिरी दिन था।
सौरव गांगुली ( SOURAV GANGULY )ने कहा कि सभी हितधारकों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। बीसीसीआई प्रेसिडेंट ने हालांकि कहा कि टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी तैयार नहीं हुआ है और इस पर अगले कुछ दिनों में फैसला लिया जाएगा।
टी-20 विश्व कप 2021 ( T20 World Cup )का आयोजन भारत में प्रस्तावित था। लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को देखते हुए बीसीसीआई ने इसे संयुक्त अरब अमीरात स्थानांतरित करने का फैसला लिया। इससे पहले कोरोना की वजह से 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को रद्द कर दिया गया था।
यहां तक कि आईसीसी के प्रवक्ता ने भी पुष्टि की कि विश्व संस्था ने अभी तक अंतिम कार्यक्रम पर फैसला नहीं किया है। आईसीसी ने इस महीने के शुरू में बीसीसीआई को यह फैसला करने और उसे सूचित करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया था कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए क्या भारत इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर सकता है। जय शाह ने राज्य यूनिट को लिखे लेटर में कहा, ‘यह आसान फैसला नहीं था और हमने कोविड-19 की स्थिति पर महीनों तक नजर रखने और विचार करने के बाद यह फैसला किया। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान काफी नुकसान हुआ, जिसके बाद यह फैसला खिलाड़ियों और आयोजकों की सुरक्षा और भलाई के लिए लेना पड़ा।’

माना जा रहा है 15 अक्टूबर को IPL का फाइनल खेला जाएगा और इसके कुछ दिनों के बाद वर्ल्ड कप की शुरुआत होती। IPL-2021 कोरोना महामारी के कारण 29 मैचों के बाद स्थगित करना पड़ा था। इसका दूसरा चरण अब UAE में खेला जाएगा। दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से हो सकती है।