बॉलीवुड ( Bollywood)एक्ट्रेस, मॉडल, फैशन डिजाइनर और टीवी प्रेजेंटर मंदिरा बेदी( Mandira Bedi )के पति राज कौशल( Raj Kaushal ) का 49 साल की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया है। राज को सुबह 4:30 बजे हार्ट अटैक आया जिसके बाद उनकी मौत हो गई।राज कौशल के अचानक निधन से मंदिरा बेदी बुरी तरह टूट गईं। सोशल मीडिया पर राज के अंतिम संस्कार की तस्वीरें सामने आई हैं।
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राज कौशल( Raj Kaushal ) ने रविवार (27 जून) रात दोस्तों के साथ पार्टी की थी। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की थीं। खबरों की मानें तो राज को बुधवार सुबह करीब चार बजे दिल का दौरा पड़ा। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
बुधवार सुबह लगभग 11 बजे राज की अंतिम यात्रा उनके घर से निकली। यह घड़ी मंदिरा के लिए बेहद भावुक कर देने वाली थी। पति की अंतिम यात्रा के दौरान मंदिरा अपने दोस्त के कंधे पर सिर रखकर रोती दिखाई दीं।
राज ( Raj Kaushal ) डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्टंट डायरेक्टर थे। राज ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’ जैसी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक थे। उन्होंने फिल्म ‘बेखुदी’ के स्टंट सीन डायरेक्ट किए थे। इसके अलावा राज ने एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री में भी काफी काम किया था और एडवर्टाइजिंग की दुनिया में उनका काफी नाम था।राज ने अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में तीन फिल्मों, ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’ का निर्देशन किया। राज के निधन पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शोक जताया।
इस दुखद खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई राज कौशल को श्रद्धांजलि दे रहा है। बॉलीवुड सितारे और फैंस मंदिरा व उनके परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं।
मंदिरा से राज कौशल( Raj Kaushal ) की पहली मुलाकात 1990 में फिल्ममेकर मुकुल आनंद के घर पर हुई थी। उस समय राज आनंद के चीफ असिस्टेंट हुआ करते थे। ये वो वक्त था जब मंदिरा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की वजह से स्पॉटलाइट में आ चुकी थीं। राज से मंदिरा की नजदीकियां तब बढ़ीं जब एक ऑडिशन के सिलसिले में दोनों मिले। यहीं से इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई। दोनों ने 9 साल तक डेटिंग की और फिर 1999 में दोनों ने शादी कर ली।