Sunday, April 20, 2025

Bollywood, Crime, INDIA, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : नोएडा में 14वीं मंजिल से कूदकर मुंबई की मॉडल प्रिया ने दी जान,डायरी में प्रिया ने लिखा था कि वह जल्द ही अमीर होने वाली है

Model Priya Died By Suicide After Jumped Off From 14th Floor Of A Building In Noida

Model Priya Died By Suicide After Jumped Off From 14th Floor Of A Building In Noida     ( ) में 14वीं मंजिल से कूदकर मुंबई की स्ट्रगलिंग मॉडल प्रिया उर्फ भावना गौतम (Model Priya ) ने जान दे दी। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रविवार को भावना ने मुंबई से आए अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घर पर ही पार्टी की थी। इसकी जानकारी मां को हुई तो उन्होंने डांट दिया। इसी से नाराज भावना ने अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। आस-पास के लोगों का कहना है कि भावना लंबे समय से स्ट्रगल कर रही थी, लेकिन फिल्मों और सीरियल में काम न मिलने से भी वह परेशान थी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी की 14वी मंजिल से कूदकर मॉडल प्रिया (Model Priya ) की      ( ) के मामले में पुलिस के हाथ अहम डायरी लगी है। डायरी में प्रिया (Model Priya )ने लिखा था कि वह जल्द ही अमीर होने वाली है। उसको मुंबई में जल्द ही बड़ा काम मिलने वाला है।

मामला नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है। यहां ग्रेनो वेस्ट की पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी की बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से प्रिया  (Model Priya ) ने कूदकर सुसाइड कर ली। पुलिस के मुताबिक, भावना की उम्र 24 साल थी। वह अपनी बहन के पास आई थी। उसकी बहन चौथी मंजिल पर रहती है। यहीं पर उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ पार्टी भी की थी। इसकी जानकारी मां को लगी तो उन्होंने डांट दिया। इससे भावना काफी आहत हो गई और सुसाइड करने के लिए वह 14वीं मंजिल पर चली गई। अभी तक इस मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि घरवालों की तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।

पुलिस के मुताबिक, अभी सुसाइड के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं, घर वालों का कहना है कि वह अवसाद में चल रही थी। लॉक डाउन की वजह से उसे काम नहीं मिल पा रहा था, जिसकी वजह से उसे मुंबई से वापस यहां आना पड़ा था।

कुछ दिन पहले ही वह अपनी बहन के यहां आई थी और किसी बात को लेकर परेशान थी। ये कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है बॉयफ्रेंड की वजह से परेशान हो। वह मिलने भी आया था। हालांकि घरवालों ने इस पर नाराजगी जताई थी।

इस पूरे मसले पर पुलिस अभी कुछ भी नहीं कह रही है। पुलिस का कहना है कि उसके परिवार वाले इस मामले में कुछ भी नहीं बता रहे हैं। इसलिए पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है उसके बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर मॉडल ने किस वजह से आत्महत्या की थी।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels