उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के आगरा (agra) शहर के दिल्ली गेट स्थित सरकार नर्सिंग होम (Sarkar Nursing Home ) में शुक्रवार को महिला मरीज की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। जानकारी पर पुलिस पहुंची और परिजनों को शांत कराया। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि परखनली शिशु के ऑपरेशन( IVF procedure) में सुन्न करने वाले इंजेक्शन की अधिक डोज देने के देने के बाद मौत हुई है।
आगरा ( agra) शहर की आवास विकास कॉलोनी निवासी हिमांशु यादव ने बताया कि मेरी पत्नी नमिता यादव (36) बेसिक शिक्षा शिक्षा विभाग के स्कूल में शिक्षक है। परखनली शिशु के लिए दो सप्ताह पहले सरकार अस्पताल में पंजीकरण कराया था। बताया कि जांच के लिए एक छोटा सा ऑपरेशन होगा। इस पर शुक्रवार को सुबह नमिता यादव को सरकार नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
आगरा ( agra) के सरकार नर्सिंग होम (Sarkar Nursing Home) में चिकित्सकों ने दोपहर में ऑपरेशन किया और परिजनों को बाहर बैठा दिया। कुछ देर बार डॉक्टर आए और कहा कि आपकी पत्नी की मौत हो गई है, हार्टअटैक आ गया था। हिमांशु न बताया कि मेरी पत्नी पूरी तरह से स्वस्थ थी, यहां के स्टाफ से जानकारी हुई कि सुन्न करने वाले इंजेक्शन की अधिक डोज देने के कारण पत्नी की मौत हो गई है।
मृतका के परिजन अशोक यादव ने बताया कि नमिता की मौत होने के बाद ऑपरेशन थिएटर में गए तो यहां पर खून बिखरा हुआ था। ग्लव्स पड़े हुए थे, जांच के लिए मामूली ऑपरेशन बताया गया था, लेकिन थोड़ी देर बाद ही मौत की जानकारी दे दी गई।
