Friday, September 20, 2024

Accident, INDIA, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : अयोध्या में सरयू स्नान करते डूबे आगरा के 12 लोग, छह की मौत, मासूम धैर्या तैरकर निकली, तीन लापता

6 yr old girl Dhairya swam to safety while 12 others drowned in Saryu river at Ayodhya. 6 dead, 3 missing.

6 yr old girl Dhairya swam to safety while 12 others drowned in Saryu river at Ayodhya. 6 dead, 3 missing.  ( )  के  कैंट थानाक्षेत्र के गुप्तारघाट पर   )में स्नान की कोशिश     के 12 लोग सरयू में स्नान करते समय डूब गए। सबसे पहले जूली तेज धारा में बही, फिर उसे बचाने में मची अफरा-तफरी से एक-एक दो मासूम समेत 12 लोग नदी की प्रचंड धारा में समाने लगे। कम पानी में खड़े तीन सदस्यों की चीख-पुकार के बाद शुरू हुए सेना, एनडीआरएफ और पुलिस-पीएसी के रेस्क्यू अभियान दो लोगों तो जिंदा बचाया गया, जबकि छह साल की धैर्या लहरों के थपेड़ों के बीच तैरकर किनारे लगी। बाकी छह शव निकाले गए हैं, तीन की तलाश हो रही है। आला अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है और बचाव कार्य में तेजी के निर्देश दिए हैं।

आगरा   के सिकंदरा की शास्त्रीपुरम कॉलोनी के एक-ब्लॉक निवासी अशोक कुमार अपने परिवार के 15 सदस्यों के साथ रामनगरी अयोध्या (Ayodhya )  दर्शन के लिए आए थे। शुक्रवार को जब वे गुप्तारघाट पहुंचे तो तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश धीमी होने के दौरान महिलाएं घाट पर हाथ-पांव धुल रही थीं। इसी बीच एक महिला का पांव फिसलने से वह नदी में गिर गईं। उन्हें बचाने के प्रयास में एक-एक कर साथ आए बच्चों सहित 12 लोग नदी में उतर गए। नदी का बहाव तेज होने के कारण सभी लहरों में समाते चले गए।

इसी दौरान जूली का पैर फिसला और उफनाई सरयू की तेज धारा में बहने लगी। बचाने में चार महिलाएं भी धारा में समाने लगीं। अफरातफरी में मासूम धैर्या (6) पुत्री ललित समेत एक-एक कर 12 लोग बह गए। अशोक, उनका दामाद सतीश पुत्र जगमोहन (40) व नमन पुत्र उसरा (12) बाहर निकले और शोर मचाना शुरू किया। दौड़कर गुप्तारघाट आकर मदद मांगी, तो तत्काल नाविक व गोताखोर मौके पर पहुंचे और पुलिस व प्रशासन को खबर दी गई। सूचना पर आईजी डॉ. संजीव गुप्त, डीएम अनुज झा,अयोध्या (Ayodhya ) एसएसपी शैलेश पांडेय, एसपी सिटी विजयपाल सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। तत्काल रेस्क्यू टीम ने आरती पत्नी सतीश (35) और गौरी पुत्री अशोक (28) को नदी से जिंदा निकाल लिया। मासूम धैर्या जमथरा कच्चाघाट पर लहरों के थपेड़ों के बीच बचकर किनारे मिली।

इसके कुछ देर बाद आठ किमी. दूर बाटी बाबा के आश्रम के पास नदी से अशोक के दो पुत्र ललित (40) व पंकज (25) समेत दामाद देवेंद्र की पुत्री श्रुति (20) का शव मिला। बाद में अशोक की पत्नी राजकुमारी (61), पुत्री सीता उर्फ दामिनी (35) पत्नी सचिन व उसकी पुत्री दृष्टि (4) का शव मिला है। शेष तीन लोगों की तलाश हो रही है, इसमें बचने की उम्मीद किसी की नहीं है।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels