उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के गोंडा ( Gonda ) जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के मझौला धोबिन पुरवा गांव में सोमवार को एक युवक ने मामूली कहासुनी में अपनी पत्नी माधुरी की गंडासे से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी और फिर खुद भी ट्रेन के आगे कूद गया।गोंडा लखनऊ रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से हत्या के आरोपी पति की भी दर्दनाक मौत हो गई।
पत्नी माधुरी की हत्या कर खुद मौत को गले लगा लेने की यह दर्दनाक वारदात गोंडा ( Gonda ) जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के मझौवा धोबिनपुरवा गांव की है जहां सोमवार को सिपाहीलाल नाम के युवक ने अपनी पत्नी माधुरी (32) की गंडासे से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वह भागकर गांव के बाहर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और सामने से आ रही ट्रेन को आगे कूद गया।
ट्रेन की चपेट में आने से सिपाहीलाल की भी दर्दनाक मौत हो गई।मृतक दंपती के पीछे दो बेटियां है। छोटी बेटी पांच वर्षीय गुडिया यही रहती है। वह मां की दशा देखकर कुछ नही बोल सकी। बड़ी बेटी परी अपने दादा के पास रही है।माधुरी की हत्या की खबर जब उसके मायके पहुंची तो उसके बुजुर्ग बाबा इस सदमे के बर्दाश्त नहीं कर सके और हार्ट अटैक से उनकी भी मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इसे पारिवारिक कलह की मामला बता रही है। गोंडा ( Gonda ) पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार था और रविवार की रात माधुरी व सिपाही लाल के बीच किसी बात को लेकर झगडा हुआ था। शायद इसी बात को लेर सिपाहीलाल ने अपनी पत्नी की हत्या कर आत्महत्या (suicide )कर ली।
