Saturday, September 21, 2024

INDIA, Nature, News, Rajasthan, States, Tourism

Rajasthan:बारिश के दौरान जयपुर के आमेर महल में बिजली गिरी, 35 लोग चपेट में आए, 16 की मौत

Lightning strike at Jaipur's Amer fort hits 35 tourists, 16 dead

Lightning strike at Jaipur's Amer fort hits 35 tourists, 16 dead  ) में तेज बारिश के बीच रविवार को आमेर महल (Amer Fort ) में बने वॉच टावर पर   (  )  गिर गई। यहां घूमने आये 35 से ज्यादा टूरिस्ट इसकी चपेट में आ गए, 16 लोगों की मौत होने खबर है । एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने सोमवार सुबह 11 लोगों की मौत की पुष्टि की।इस हादसे ने राजधानी जयपुर को हिलाकर कर रख दिया है। आशंका है कि अभी भी कुछ लोग पहाड़ी से गिरने के बाद लापता है।

घटना में कई लोग पहाड़ी से नीचे झाड़ियों में गिर गए। घायलों में अभी कई की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मामले की खबर लगते ही पुलिस और SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गई।

आमेर महल (Amer Fort ) के नीचे का क्षेत्र पहाड़- जंगल से घिरा है। यहां यह क्षेत्र तेंदुओं सहित कई जंगली जानवरों की आवाजाही के लिए जाना जाता है, लिहाजा संभावित बचे हुए लोगों की तलाश तेजी से की जा रही है, ताकि सर्च अभियान के जरिए उन्हें बचाया जा सके।

मौसम में आए बदलाव के बाद बड़ी संख्या में लोग आमेर (Amer Fort ) की पहाड़ियों पर घूमने पहुंचे थे। यहां फोटोग्राफी और सेल्फी का सिलसिला चल रहा था कि अचानक बिजली गिर गई। इससे यहां खड़े लोग झुलस गए। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेस्क्यू टीम ने 35 से ज्यादा लोगों को नीचे उतार लिया है, लेकिन कुछ अभी भी पहाड़ी में अटके हैं। ये लोग वो हैं, जो टावर से नीचे पहाड़ी में गिर गए थे। वे अभी झाड़ियों में फंसे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे में मरने वालों के परिवार को 5-5 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। उन्होंने घायलों को भी आर्थिक सहायता देने की बात कही है।

रेस्क्यू के दौरान यह बात भी सामने आई है कि जिस समय बिजली गिरी, उसके झटके से वॉच टावर से कई लोग पहाड़ियों के बीच झाड़ियों में भी गिर गए। उनके बचने की उम्मीद बेहद कम बताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वहां तक पहुंच पाने में काफी मुश्किलें आईं। रात में यह काम बेहद कठिनाई भरा रहा।हादसे का शिकार 35 लोगों को सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। इनमें कुछ की पहचान हो चुकी है।

हादसे में 12 साल के जीशान्त निवासी हांडीपुरा आमेर, 22 साल के शोएब निवासी छोटी चौपड़, 24 साल के शाकिब निवासी घाटगेट, 21 साल के नाजिम निवासी शांति कॉलोनी, 22 साल के आरिफ निवासी चार दरवाजा शहीद कॉलोनी, 25 साल के राजा दास निवासी राजापार्क, 25 साल के अभिनीष निवासी जनता कॉलोनी, 20 साल के वैभव जाखड़ निवासी आनंद नगर सीकर, अमृतसर के 27 साल के अमित शर्मा और 25 साल की शिवानी शर्मा की मौत हो गई।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels