उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में फिरोजाबाद ( Firozabad ) जिले में मंगलवार की सुबह छोटे भाई की गोली मारकर हत्या करने के बाद आरोपी बड़े भाई खुद को भी शूट कर लिया । दोनों अधेड़ उम्र के थे। मौके से रायफल और सुसाइड नोट मिला है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना फिरोजाबाद ( Firozabad ) जिले में थाना पचोखरा के गांव हिम्मतपुर की है। मंगलवार तड़के गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने 50 वर्षीय प्रेमशंकर के मकान से गोली चलने की आवाज सुनी। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो होश उड़ गए। प्रेमशंकर और उनके छोटे भाई प्रेमचंद (48) को गोली लगी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची फिरोजाबाद ( Firozabad ) पुलिस ने बताया कि प्रेमचंद्र कमरे में मृत मिले हैं, जबकि उनके बड़े भाई प्रेमशंकर को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनकी भी मौत हो गई। एक शव के ऊपर रायफल रखी मिली है। इससे आशंका है कि प्रेमशंकर ने छोटे भाई की हत्या करने के बाद खुदकुशी की है। घटना के वक्त यह दोनों ही मकान में थे।
मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों भाइयों के अलावा प्रेमशंकर के दो पुत्र रहते हैं, जो अपनी ननिहाल गए थे। प्रेमशंकर की पत्नी ने 20 साल पहले आत्मदाह कर लिया था। छोटे भाई प्रेमचंद की शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने बताया कि छोटे भाई के सीने में तो बड़े भाई के पेट में सटाकर गोली मारी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अशोक कुमार ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट मिला है। बड़े भाई ने ही छोटे भाई की हत्या कर खुद को गोली मारी है। दोनों भाई आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। मृतकों के बेटों को सूचना दे दी गई है।