Friday, September 20, 2024

INDIA, News, Rajasthan, States

Rajasthan :राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस 2018 का परिणाम किया घोषित, झुंझुनूं की मुक्ता राव बनी टॉपर,मनमोहन शर्मा टोंक दूसरे स्थान पर , शिवाक्षी खांडल जयपुर तीसरे स्थान पर

RAS Topper Mukta Rao and Manmohan Sharma (2nd rank)

Rajasthan Public Service Commission RAS Result 2018 declared  ) द्वारा आयोजित की गई   संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के इंटरव्यू मंगलवार को दिन में पूरे हो गए। रात को ही आयोग ने परिणाम घोषित कर दिया। कोरोना काल में अनलॉक के दौरान आयोग द्वारा यह सबसे बड़ी भर्ती का परिणाम जारी किया है। आयोग द्वारा टॉप 10 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है।  मेरिट लिस्ट में लड़कियां ने टॉप-10 में से 4 स्थानों पर कब्जा जमाया है।इस भर्ती परीक्षा में झुंझुनूं की मुक्ता राव ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर टोंक के मनमोहन शर्मा और तीसरे नंबर पर जयपुर की शिवाक्षी खांडल रही है।

(RAS) मेरिट में टॉप 10 में रहे अभ्यर्थियों में जयपुर का पलड़ा भारी रहा । 10 में से 3 अभ्यर्थी जयपुर के हैं। इसके साथ ही झुंझुनूं के 2 अभ्यर्थी मेरिट में आए हैं।RAS Topper Mukta Rao and Manmohan Sharma (2nd rank)मुक्ता राव झुंझुनूं प्रथम ,मनमोहन शर्मा टोंक 2,शिवाक्षी खांडल जयपुर 3, निखिल कुमार झुंझुनूं 4 ,वर्षा शर्मा जयपुर 5,यशवंत मीना जयपुर 6,रवि कुमार गोयल अलवर 7,बीनू देवाल जालौर 8,विकास प्रजापत टोंक 9,सिद्धार्थ संधू नागौर 10वें रेंक में  जगह बनाई  हैं।

झुंझुनूं के चिड़ावा (Chirawa) की रहने वाली और स्वतंत्रता सैनानी चौधरी रक्षपालसिंह की पौत्री मुक्ता राव (Mukta Rao) ने आरएएस 2018 (RAS 2018) की परीक्षा को टॉप किया है, उनकी पूरे राजस्थानमें एक नंबर रैंक आई है।टॉपर झुंझुनूं की मुक्ता राव विवाहित है, उनका एक 10 साल का बेटा भी है।मुक्ता के पति डॉ. विजयपालसिंह ढाका मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (Manipal University Jaipur) में कंप्यूटर साइंस डिर्पाटमेंट के हेड हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग( ) द्वारा कुल 1051 पदों के लिए इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया था। इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 1014 और टीएसपी क्षेत्र के 37 पद शामिल हैं। आयोग के अध्यक्ष व पूर्व डीजीपी डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव के कार्यकाल का आरएएस का यह पहला परिणाम है। परिणाम आयोग वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

आयोग सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि  आरएएस (RAS) 2018 के इंटरव्यू आयोग द्वारा 22 मार्च 2021 से 16 अप्रेल तक और इसके बाद 21 जून से 13 जुलाई तक आयोजित किए गए। ये इंटरव्यू आज पूरे हो गए। आयोग द्वारा कुल 2012 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू किए गए। आयोग ने वेबसाइट पर नॉन टीएसपी व टीएसपी क्षेत्र के अलग-अलग अभ्यर्थियों के रोल नंबर मय मेरिट क्रमांक व कैटेगरी के जारी किए हैं। टीएसपी क्षेत्र के कुल 54 अौर नॉन टीएसपी क्षेत्र के कुल 1969 अभ्यर्थियों के रोल नंबर, मेरिट क्रमांक व कैटेगरी जारी किए गए हैं। आयोग ने चार अभ्यर्थियों के परिणाम कोर्ट के आदेश पर रोक रखा है। इनके रोल नंबर भी जारी किए गए हैं।

 

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels