उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के आगरा( AGRA) के थाना कमला नगर क्षेत्र में गोल्ड लोन कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड ( Manappuram Finance ltd )के ऑफिस में शनिवार दोपहर को छह बदमाशों ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाश कर्मचारियों को बंधक बनाकर पांच लाख रुपये कैश और 17 किलो गोल्ड की लूट कर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस की सतर्कता के चलते एत्मादपुर क्षेत्र में खंदौली मार्ग से भाग रहे दो बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है। बदमाश कहां से आए थे और किस तरफ गए हैं। यह जानने के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए जा रहे हैं। वहीं कमला नगर जैसे पॉश इलाके में दिनदहाड़े हुई डकैती की वारदात से एक बार फिर सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक थाना कमला नगर ( Kamala Nagar ) क्षेत्र में सेंट्रल बैंक मार्ग पर एक इमारत में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी( Manappuram )का ऑफिस है। इस इमारत में और भी कई दुकानें हैं। मणप्पुरम गोल्ड का ऑफिस पहली मंजिल पर है। बताया गया है कि दोपहर करीब दो बजे छह बदमाश ऑफिस में घुसे। उन्होंने घुसते ही मैनेजर और कर्मचारियों को बंधक बना लिया।
बदमाशों की उम्र 22 से 26 साल के बीच बताई गई है। वो स्थानीय भाषा बोल रहे थे। ग्राहक बनकर दो-दो के जोड़े में कंपनी में घुसे थे। एक संदिग्ध पहले से मौजूद था। सभी बदमाशों ने अपने चेहरे को ढक रखा था। उनके हाथों में हथियार थे। उन्होंने मणप्पुरम ( Manappuram ) के मैनेजर और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी और करीब 17 किलो सोने के जेवरात और पांच लाख रुपये कैश अपने बैगों में भर लिया। इसके बाद आसानी से फरार हो गए। लूटे गए 17 किलो सोने के जेवरात की कीमत करीब सवा आठ करोड़ रुपये से ज्यादा है।
बदमाशों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एत्मादपुर इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपितों को दबोच लिया है।पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी है। गोली लगने के बाद जब बदमाश भाग रहा था तो बाइक पलटने से उसके पैर में फ्रैक्चर भी हुआ है। फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।