सीतापुर (Sitapur )जेल में बंद पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता सांसद आजम खान( Mohd. Azam Khan ) की तबीयत सोमवार सुबह फिर बिगड़ गई। जेल अधीक्षक के अनुसार, उनका ऑक्सीजन लेवल 90 है जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्हें लखनऊ ( Lucknow) के मेदांता अस्पताल ले जाया गया।
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ( Azam Khan ) को सांस लेने में तकलीफ होने पर सोमवार दोपहर सीतापुर जेल से मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डा. राकेश कपूर ने बताया कि कमजोरी और सांस लेने में दिक्कत की वजह से उन्हें दोपहर 3.30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमरजेंसी में क्रिटिकल केयर टीम और अन्य विशेषज्ञों की टीम ने जांच के बाद भर्ती कर लिया है। उनकी ब्लड संबंधी जांचें कराई गई हैं। चेस्ट की भी जांच कराई जा रही है। अभी उनकी तबीयर स्थिर एवं नियंत्रण में है।
मालूम हो कि सीतापुर जेल में कोरोना संक्रमित होने के बाद सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला खा को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां सांसद को किडनी में समस्या हो गई थी। बाद में उन्हें पेशाब उतरने में भी समस्या होने लगी थी। ऑपरेशन के बजाय दवाओं से चिकित्सकीय प्रबंधन किया गया। ठीक होने पर 13 जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया गया था। यहां से उन्हें दोबारा सीतापुर जेल भेज दिया गया था।
गौरतलब है कि पिछले 5 दिनों से आजम खान( Azam Khan ) अपने बेटे अब्दुल्ला के साथ जेल में थे। इस बीच सोमवार को एक बार फिर से आजम की हालत बिगड़ गई। बताते हैं कि आजम का ऑक्सीजन लेवल 90 तक आ गया। इसकी सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर जेल अधीक्षक सुरेश सिंह, जेलर आरएस यादव, जेल के डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। आजम खान( Azam Khan ) का चेकअप किया गया लेकिन ऑक्सीजन लेवल लगातार नीचे गिरने की वजह से उनकी हालत को नाजुक देखते हुए लखनऊ ले जाने का फैसला किया गया।
