Friday, September 20, 2024

INDIA, News, Sports, Sri Lanka, World

IND vs SL: दीपक चाहर ने पलटी हारी हुई बाजी, नाबाद फिफ्टी ठोककर श्रीलंका को दी शिकस्त, भारत ने जीती सीरीज

Deepak Chahar scripts India''s series-sealing win over India

Deepak Chahar scripts India''s series-sealing win over India भारत ने   (  को दूसरे वनडे में 3 विकेट से हरा दिया। दीपक चाहर  (Deepak Chahar) स्पेशल के आगे श्रीलंकाई टीम फेल हो गई। भारत ने एक वक्त 193 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था टीम हार जाएगी। पर इसके बाद दीपक और भुवनेश्वर कुमार ने मोर्चा संभाला और 84 बॉल पर नाबाद 84 रन की पार्टनरशिप की।

इस दौरान दीपक  (Deepak Chahar) ने पहली इंटरनेशनल फिफ्टी लगाई। वे 82 बॉल पर 69 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, भुवनेश्वर ने उनका अच्छा साथ निभाया और 28 बॉल पर 19 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 53 रन की पारी खेली।

टीम इंडिया ने इसके साथ ही सीरीज भी जीत ली है। टीम को फिलहाल 2-0 की अजेय बढ़त है। यह श्रीलंका के खिलाफ भारत की लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज जीत है। सीरीज का आखिरी मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा।

दीपक चाहर  (Deepak Chahar) (69*) की साहसी व ऐतिहासिक पारी के दम पर भारत ने दूसरे वन-डे में श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने नौ विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए। जवाब में भारत ने तीन गेंदें शेष रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। दीपक चाहर ने श्रीलंका के मुंह से जीत छीन ली। इस तेज गेंदबाज ने 82 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (53), मनीष पांडे 37, क्रुणाल पांड्या 35 और शिखर धवन ने 29 रनों का योगदान दिया।

वहीं, श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा वन-डे जीतने के मामले में भी भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ कुल 161 मैच में से 93 मैच जीते हैं। वहीं, पाकिस्तान ने श्रीलंका को 155 मैचों में 92 बार हराया है।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो और चरिथ असलंका की फिफ्टी की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन बनाए। अविष्का ने 50 रन और असलंका ने 65 रन की पारी खेली। असलंका के इंटरनेशनल करियर की यह पहली फिफ्टी रही।

इसके अलावा आखिरी में चमिका करुणारत्ने ने एकबार फिर 33 बॉल पर 44 रनों की महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेली। पहले वनडे में भी करुणारत्ने ने आखिर में 35 बॉल पर नाबाद 43 रन बनाए थे। भारत के लिए युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल बॉलर रहे। उन्होंने 3-3 विकेट झटके। इसके अलावा दीपक चाहर को 2 विकेट मिला।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels