उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) शासन के गृह विभाग ने गुरुवार देर रात सात आईपीएस अधिकारियों ( IPS Officers )का तबादला किया है। इनमें 2013 के साथ ही 2015-16 बैच के अफसरों को जिले में एसपी के रूप में तैनाती दी गई है। गृह विभाग ने जालौन, सिद्धार्थनगर, कासगंज तथा हमीरपुर जिले में नए पुलिस अधीक्षक तैनात किए हैं। इन जिलों में तैनात रहे अफसरों को साइड तैनाती की गई है।
आगरा थाना कमला नगर क्षेत्र में गोल्ड लोन कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड ( Manappuram Finance ltd ) के ऑफिस में 19 किलो गोल्ड की लूट और डॉक्टर अपहरण कांड के आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराने वाले आगरा के एसपी सिटी के पद पर तैनात बोत्रे रोहन प्रमोद को कासगंज का एसपी बनाया गया है
सिद्धार्थनगर के एसपी रामविलास त्रिपाठी को इंटेलिजेंस गोरखपुर कासगंज के एसपी मनोज सोनकर को सेनानायक 12 वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर और हमीरपुर के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह को आगरा में 15वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है।
सिद्धार्थनगर, जालौन, कासगंज और हमीरपुर जिले में नए कप्तानों को तैनाती दी गई है। यशवीर सिंह को सिद्धार्थ नगर का, रवि कुमार को जालौन का, बोत्रे रोहन प्रमोद को कासगंज का और कमलेश कुमार दीक्षित को हमीरपुर का नया एसपी बनाया गया है।
2013 बैच के आईपीएस अफसर ( IPS Officer )यशवीर सिंह को पुलिस अधीक्षक जालौन से इसी पद पर सिद्धार्थनगर भेजा गया है। लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त 2015 बैच के अफसर रवि कुमार को एसपी जालौन बनाया गया है।
आगरा के एसपी सिटी के पद पर तैनात 2016 बैच के आईपीएस अफसर( IPS Officer ) बोत्रे रोहन प्रमोद को कासगंज ( Kasganj ) में एसपी के पद पर तैनाती मिली है। आइपीएस अफसर कमलेश कुमार दीक्षित को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना गोरखपुर से एसपी हमीरपुर के पद पर ट्रांसफर किया गया है। आइपीएस अफसर राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर से पुलिस अधीक्षक अभिसूचना इकाई गोरखपुर में तैनात किया गया है।