राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ram Nath Kovind) ने देश के 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों ( Central University )में नये कुलपतियों ( Vice-Chancellor ) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। राज्यसभा में इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ओर से दी गई। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुल 22 पद कुलपति के रिक्त पड़े थे। जिनमें से से 12 कुलपतियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है। राज्यसभा में गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने बताया कि विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति एक लंबी चलने वाली प्रक्रिया है।
इस संबंध में नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ( Central University )के डॉ टंकेश्वर कुमार, हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर संजीव जैन और झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर क्षितिज भूषण दास की कुलपति पद पर नियुक्ति की गयी हैं।
अन्य लोगों में प्रोफेसर बट्टू सत्यनारायण को कर्नाटक विश्वविद्यालय का कुलपति ( Vice-Chancellor ), तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर मुथुकलिगन कृष्ण को और हैदराबाद के केंद्रीय विश्वविद्यालय ( Central University )में प्रोफेसर बसुथकर जे राव को कुलपति के तौर पर नियुक्त किया गया। प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह को दक्षिण बिहार के केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति ( Vice-Chancellor )के रूप में नियुक्त किया गया वहीं प्रोफेसर प्रभा शंकर शुक्ला को नॉर्थ ईस्ट हिल्स यूनिवर्सिटी का कुलपति बनाया गया।प्रो आलोक कुमार को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, प्रो सैयद ऐनुल हसन को मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय और प्रोफेसर एन लोकेंद्र सिंह को मणिपुर विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया हैं।