Friday, September 20, 2024

Bihar, INDIA, Law, News, Politics, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : पूर्व दस्यु सुंदरी फूलन देवी की प्रतिमा का अनावरण करने आये थे बिहार सरकार के मंत्री,यूपी पुलिस ने एयरपोर्ट से ही वापस भेजा

Bihar minister Mukesh Sahni detained at Varanasi airport on his way to unveil Phoolan Devi statue

(वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के राज्य  मंत्री   (   ) रविवार की दोपहर करीब दो बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच गए। वह वाराणसी पूर्व दस्यु सुंदरी ) के शहादत दिवस पर     () में आयोजित कार्यक्रम के लिए पहुंचे। लेकिन प्रशासन ने इस कार्यक्रम के आयोजन की स्वीकृति नहीं दी थी। मंत्री सहनी के एयरपोर्ट पहुंचते ही उन्हें वहां पहले से मौजूद पुलिस प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया और वीआईपी लाउंज में ले गए।

बता दें कि आज वह इस मौके पर प्रेसवार्ता भी करने वाले थे। करीब साढ़े चार बजे इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6ई 507 से वापस भेज दिया गया। आपको बतादें कि इंडिगो दिल्ली के विमान से 2:20 बजे दोपहर में पहुंचे। विमान से उतरते ही मुकेश सहनी को सुरक्षा घेरा में लेकर वीआईपी लाउंज में बैठाया गया था। शाम को दूसरी फ्लाइट से वापस भेज दिया गया।

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के दो दर्जन कार्यकर्ताओं का समूह वाराणसी आया हुआ था वह पूर्व दस्यु सुंदरी  फूलन देवी ( Phoolan Devi ) की शहादत दिवस पर शहर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं, जिसे जिला प्रशासन ने स्वीकृति नहीं दी। वीआईपी पार्टी के ओबीसी मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू चौहान के नेतृत्व में दो दर्जन कार्यकर्ताओं का समूह छावनी स्थित होटल डी पेरिस में मौजूद है। वहां पुलिस बल मौजूद है और उन्हें होटल में ही नजरबंद करके रखा है।

वाराणसी सहित आसपास के जिलों से भी वीआईपी के कार्यकर्ता पहुंचे थे। केंटोमेंट स्थित रमाडा होटल में मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मिश्रा, युवा नेता संतोष सहनी, अनुराग सिंह, आनंद मधुकर यादव ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी आज कार्यक्रम में आने वाले थे और प्रेसवार्ता करते। लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया।

उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के 18 जिलों में पूर्व सासंद फूलन देवी ( Phoolan Devi ) की प्रतिमा लगाना चाहते थे। लेकिन यूपी सरकार ने इस पर रोक लगा दी। साथ ही वाराणसी में होने वाले कार्यक्रम को भी रोक दिया। उन्होंने शहर में लगाए गए पार्टी के बैनर भी हटवा दिए। सरकार लोकतात्रिक देश में अधिकारियों का दमन कर रही है। उन्होंने यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में इसका जवाब मिलेगा।

) के चिल्ला थाना क्षेत्र के यमुना पुल के पास पार्क में फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित किए जाने की भनक लगते ही एसडीएम व सीओ ने विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया। लाई गई प्रतिमा जब्त कर ली। जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने हर मंडल में एक-एक प्रतिमा स्थापित कर शहादत दिवस मनाने को कहा था। जिसके लिए यह प्रतिमा उन्होंने ही भेजी थी। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार जिलाध्यक्ष को जेल भेज दिया गया है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels