Friday, September 20, 2024

INDIA, Nature, News, Rajasthan, States

Rajasthan: जयपुर में झमाझम बारिश से सावन के पहले सोमवार का स्वागत 

Monsoon welcomed the first Monday of Sawan in Jaipur

Monsoon welcomed the first Monday of Sawan in Jaipur ) में सावन के पहले सोमवार का स्वागत झमाझम बारिश के साथ मानसून ने किया। । लोग घर की छतों और खुली सड़कों पर निकल आए और तेज बारिश में भीगकर मानसून का आनंद लिया। जयपुर के नाहरगढ़ पहाड़ी पर तेज बारिश के बाद एकाएक झरना बहने लगा, जिसे देखकर लोग उत्साहित हो गए। चारदीवारी, जलमहल रोड, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, सीकर रोड, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, वैशाली,महावीर नगर  सहित जयपुर शहर का अधिकांश इलाकों में खूब झमाझम हुई।इससे पहले 11 जुलाई को जयपुर में तेज बारिश हुई थी।

जयपुर (Jaipur) में आधे घंटे की बारिश में ही सड़कें दरिया बन गईं। कई जगह घुटनों तक पानी भर गया, जिसके कारण दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को आने-जाने में भारी परेशानी हुई।शहर में करीब सवा 6 बजे बारिश शुरू हुई। शाम को ऑफिस से घर जाने वालों को परेशानी हुई। शहर में कई जगह सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। जयपुर में आधे घंटे में 47MM पानी बरसा। इसके अलावा चौंमू कस्बे में भी तेज बारिश के चलते 42MM बारिश दर्ज की गई।

जयपुर (Jaipur)में बारिश शुरू होते ही करीब 4 बार अलग-अलग तेज आवाज के साथ बिजली कड़की। लोग दहशत में आ गए। लोगों को 11 जुलाई को   के सामने वाच टावर पर हुए हादसे की याद आ गई। आमेर में 11 जुलाई को दो बार बिजली गिरने से वहां 12पर्यटकों की मौत हो गई थी।

राजस्थान के अनेक इलाकों में बीते चौबीस घंटे में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान गागरोन में सर्वाधिक 250 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में झालावाड़ के गागरोन में सर्वाधिक 250 मिमी (अत्यंत भारी) बारिश दर्ज की गई। इस दौरान पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में 205 मिमी बारिश हुई। झालावाड़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, सिरोही, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद तथा पाली जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.