मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) के खरगोन (Khargone ) में फुटबॉल की नेशनल खिलाड़ी भावना धनगर ने आत्मदाह कर लिया। शहर से 4 किमी फालिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में उसने पेट्रोल डाल लिया। इसके बाद खुद को आग लगा ली। उसकी मौत हो गई है। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें अपनी मर्जी से खुदकुशी की बात लिखी है। घटनास्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल भी मिली है।
भावना (25) खरगोन (Khargone )में ही निजी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर के रूप में कार्यरत थी। घटना से पहले सोशल मीडिया स्टेटस पर जिंदगी से परेशान होकर खुदकुशी करने की बात लिखी। बुधवार रात शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाने से पहले सहेली से मोबाइल पर भी बात की। उसने सुसाइड करने की बात कही। परिवार वालों की शिकायत पर रातभर पुलिस उसे तलाशती रही। गुरुवार सुबह भावना का शव एक खेत में पड़ा मिला।
घटना के बाद जैतापुर पुलिस ने गुरुवार सुबह युवती का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां परिजनों सहित खेल से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में पोस्टमार्टम रूम पहुंचे। वहीं इस घटना को लेकर एसडीओपी रोहित अलावा का कहना है कि सुबह डाबरिया रोड पर एक खेत मे 25 वर्षीय युवती का शव मिला है। जिसमे जलने के निशान भी मिले हैं। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जबकि मोबाइल के स्टेटस पर सुसाइड करने का भी जिक्र किया है। जानकारी मिली है कि वह पूर्व में फुटबाॅल खिलाड़ी भी रही है। युवती ने सुसाइड नोट में जिंदगी से परेशान होकर सुसाइड करने की बात लिखी है।खरगोन (Khargone ) पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है।