Friday, September 20, 2024

Crime, INDIA, News, Politics, Punjab, States

Punjab: पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को 10 मिनट का ऑडियो मैसेज भेज कांग्रेस महासचिव हैप्पी बाजवा ने की आत्महत्या

Congress General Secretary Happy Bajwa commits suicide

  ( के   ) में कांग्रेस( ) महासचिव हैप्पी बाजवा ने जहरीला पदार्थ निगल आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले उन्होंने प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ( Navjot Sidhu ) के नाम पर 10 मिनट का ऑडियो मैसेज भेजा है। ऑडियो में सिद्धू को संबोधित करते हुए कहा कि सिद्धू साहब! मेरे परिवार को संभाल लेना, अगर अगला जन्म मिला तो कांग्रेसी बनूंगा।

ऑडियो संदेश में कहा कि वह तीस साल से कांग्रेस ( Congress)पार्टी से जुड़ा है, अभी तक अपने परिवार को दाल आटा योजना का लाभ तक नहीं दिला सका। कांग्रेस के लिए काम करते उस पर कई मामले दर्ज हुए, चार साल के शासन में उसे कोई फायदा नहीं हुआ है।

अब एक प्लाट को लेकर चल रहे विवाद में उस पर फिर से मामला दर्ज करने की तैयारी है। वह आहत होकर आत्महत्या कर रहा है, इसके लिए गांव निवासी प्रीतम सिंह, उसका भतीजा बलजिंदर सिंह और पंच महिंदर सिंह जिम्मेदार है। थाना दाखा पुलिस मामले की जांच कर रही है। देर शाम समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।
नवनियुक्त प्रदेश प्रधान नवजोत सिद्धू को संबोधित करते हैप्पी बाजवा ने कहा कि वह लगभग तीस साल से कांग्रेस ( Congress)पार्टी की सेवा कर रहा है। हरियाणा, हिमाचल, गुजरात सहित कई प्रदेशों में कांग्रेस के लिए प्रचार कर चुका है। पार्टी प्रचार के लिए घर से छह माह तक बाहर रहना पड़ता था। इसलिए उसने अभी तक शादी भी नहीं की। उसके खिलाफ विरोधी दलों ने कई झूठे मामले दर्ज करवाए थे।

मुल्लापुर दाखा उपचुनाव के दौरान उसने कैप्टन संदीप संधू के हक में काम किया लेकिन कांग्रेस ( Congress)के शासन में ही उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज हो गया। वह आज तक अपने परिवार को दाल-आटा योजना का लाभ नहीं दिला सका है, जबकि कई अकाली नेता, जिनके पास बड़ी गाड़ियां हैं, वह फायदा उठा रहे हैं। उनके खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

कुछ समय पहले उसने एक प्लाट लिया था, इसमें भी कुछ अकाली नेता अड़ंगा डाल रहे हैं। उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाने की तैयारी चल रही है। इसमें गांव निवासी प्रीतम सिंह, उसका भतीजा बलजिंदर सिंह और पंच मनजिंदर सिंह शामिल हैं। थाना दाखा पुलिस भी अकाली नेताओं की सुनवाई कर रही है। इन बातों से आहत होकर वह अपनी जीवनलीला समाप्त करने जा रहा है। इसलिए अब मेरे परिवार को संभाल लेना, अगला जन्म मिला तो कांग्रेसी ही बनूंगा।

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.