Friday, September 20, 2024

Bollywood, Entertainment, INDIA, News

फिल्म ‘बेल बॉटम’ में जासूसी करते दिखेंगे अक्षय कुमार, 19 अगस्त को होगी रिलीज

Akshay Kumar’s Bell Bottom to release in theatres on August 19कोरोना संक्रमण काल में शूट हुई पहली हिंदी फिल्म का तमगा पा चुकी  (    (   की फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) अगले महीने की 19 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।अब इसकी रिलीज तारीख की घोषणा कर दी है।

अक्षय कुमार ने फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में 19 अगस्त 2021 को रिलीज (Bell Bottom ) की जाएगी।

इस फिल्म में अक्षय कुमार भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RA&W) के एजेंट के किरदार में नजर आने वाले हैं।’बेल बॉटम’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी।फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं ।पहले 27 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे टाल दिया गया।शुक्रवार को फिल्म निर्माताओं की तरफ से किए गए फैसले के बाद फिल्म ‘बेलबॉटम’ की नई रिलीज डेट 19 अगस्त तय की गई है। फिल्म ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग ग्लासगो फिल्म सिटी में हुई है। और ये फिल्म अरसे से बनकर तैयार है। फिल्म की कॉस्ट ऑफ मनी इस दौरान लगातार बढ़ती रही। फिल्म अप्रैल में रिलीज होनी थी लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म रिलीज ही नहीं हो सकी।

बेल बॉटम (Bell Bottom) में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं। वहीं इस फिल्म में अक्षय के वाणी कपूर अक्षय की पत्नी के किरदार में नजर आयेंगी।फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।

अक्षय ने डेट अनाउंस करते हुए लिखा- मिशन: बड़े पर्दे पर आपका मनोरंजन। दिनांक19 अगस्त, 2021। बेलबॉटम के आगमन की घोषणा। रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म जासूसी थ्रिलर है। फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया है।

इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ भी रिलीज के लिए तैयार है। सूर्यवंशी पिछले साल रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना वायरस के कारण यह अभी तक नहीं आई है। इन फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार ‘बच्चन पांडे’, ‘पृथ्वीराज’, ‘अतरंगी रे’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘राम सेतु’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इससे पहले अक्षय कुमार फिल्म ‘लक्ष्मी’ में नजर आए थे जो ऑनलाइन रिलीज की गई थी।

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.