Monday, April 21, 2025

Bollywood, Crime, Entertainment, INDIA, Maharashtra, News, States

Maharashtra: ‘उल्लू’ डिजिटल के सीईओ विभु अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज, महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप 

FIR against Ullu CEO, country head for molesting 28-year-old woman

FIR against Ullu CEO, country head for molesting 28-year-old woman  ()  ने ‘उल्लू’ (ULLU )डिजिटल सीईओ फिल्म निर्माता विभु अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। विभु पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है और पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 के तहत यह केस दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विभु के अलावा कंपनी की कंट्री हेड अंजली रैना पर भी केस दर्ज किया गया है।

दोनों के खिलाफ अंबोली थाने में 4 अगस्त को आपराधिक केस दर्ज किया गया था। 28 साल की पीड़ित महिला का आरोप है कि विभु की कंपनी ‘उल्लू’ (ULLU )डिजिटल के ऑफिस में बने स्टोर रूम में उससे छेड़छाड़ की गई थी।

उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से विभु की अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है। यह कंपनी एडल्ट कंटेंट बनाने के लिए जानी जाती है। 2013 में विभु अग्रवाल ने बॉलीवुड फिल्म ‘बात बन गई’ प्रोड्यूस की थी। 2018 में उन्होंने उल्लू एप लॉन्च किया था। इस पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और गुजराती भाषा में भी कार्यक्रम स्ट्रीम होते हैं।

इस मामले में मुंबई पुलिस का कहना है, ‘पुलिस ने फिल्म निर्माण कंपनी ‘उल्लू’ (ULLU ) डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विभु अग्रवाल के खिलाफ मुंबई में आईपीसी की धारा 354 के तहत एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया है। विभु अग्रवाल के साथ ही उनकी कंपनी की कंट्री हेड अंजलि रैना पर भी मामला दर्ज किया है।’

इस पूरे विवाद पर कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘उल्लू’ (ULLU )ने 10 जून को लखनऊ पुलिस की साइबर सेल में अज्ञात लोगों के खिलाफ चीटिंग और लाखों रुपए की फिरौती मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में आईपी एड्रेस की जांच से पता चला कि इस धमकी के पीछे ‘उल्लू’ (ULLU ) के पूर्व लीगल हेड, एक महिला और उनके साथी की भूमिका थी। इस मामले के आरोपियों ने ही अब काउंटर अटैक करते हुए महिलाओं के लिए बने कानून का दुरुपयोग करते हुए विभु अग्रवाल और अंजलि रैना के खिलाफ केस कर दिया है।

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.