Sunday, April 20, 2025

Delhi, INDIA, Indian Army, News, PM Narendra Modi, Socio-Cultural

#IndiaAt75 : स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर पहली बार हुई पुष्प वर्षा, वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने बरसाए फूल

Red Fort

Red Fortअंग्रेजी राज से आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश आजादी ( ) का अमृत महोत्सव मना रहा है, ( ) पर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान की धुन के हेलिकॉप्टर ने फूल बरसाए ।    (   केसरिया पगड़ी पहनकर राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाए। उन्होंने गांधी की समाधि की परिक्रमा भी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह ट्वीट कर   (Independence Day )  की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले (Red Fort ) पर मुख्य समारोह में तिरंगा फहराया। इस मौके पर ओलिंपिक पदक विजेता लाल किले पर मौजूद रहे। पहली बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में  ( ) के हेलिकॉप्टर ने फूल बरसाए।  के दो हेलीकॉप्टरों ने पूरे प्रांगण पर पुष्प वर्षा कर दी। जिसे देख वहां मौजूद हर एक व्यक्ति अचंभित हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर भी मुस्कान देखी गई।Flower petals showered at Red Fort by IAF helicopters

लाल किले (Red Fort ) पर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान की धुन के साथ पुष्प वर्षा की जिम्मेदारी वायुसेना( ) के दो एमआइ-17 1वीं हेलीकॉप्टरों को सौंपी गई थी। एक हेलीकॉप्टर को विंग कमांडर बलदेव सिंह बिष्ट उड़ा रहे थे, तो दूसरे की कमान विंग कमांडर निखिल मेहरोत्रा के हाथ में थी।

प्रधानमंत्री ने मार्च 2021 में अहमदाबाद के साबरमती से आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की थी। इसके तहत 15 अगस्त, 2023 तक लगातार कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा।प्रधानमंत्री के लिए गार्ड ऑफ ऑनर में आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और दिल्ली पुलिस के दस्ते शामिल रहे। हर दस्ते में 20 जवान और एक अफसर शामिल था। गार्ड ऑफ ऑनर को कमांडर पीयूष गौर ने लीड किया। नेवी की टुकड़ी को लेफ्टिनेंट कमांडर सुने फोगाट, आर्मी की टुकड़ी को मेजर विकास सांगवान, एयरफोर्ट की टुकड़ी को स्क्वाड्रन लीडर ए बेरवाल ने लीड किया। दिल्ली पुलिस की टुकड़ी को एडिशनल डीसीपी (वेस्ट डिस्ट्रिक्ट) सुबोध कुमार गोस्वामी ने लीड किया।

गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर पर पहुंचे। यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव अजय कुमार ने उनका स्वागत किया। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे, नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया शामिल रहे।लाल किले पर जेवलिन थ्रो के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा समेत कुल 32 ओलिंपियन्स शामिल हुए।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels