जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) में आतंक के पर्याय रहे बुरहान वानी (Burhan Wani ) के पिता मुज़फ्फर वानी( Muzaffar Wani ) ने गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल त्राल (Tral) में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान सभी अध्यापक भी मौजूद रहें। बता दें कि बुरहान ने 16 साल की उम्र में आतंक का रास्ता अपना लिया था।
जम्मू-कश्मीर में जो बुरहान वानी (Burhan Wani ) कभी आतंकवाद का पोस्टर बॉय बन गया था, आज उसी के पिता मुजफ्फर अहमद वानी ने स्कूल में तिरंगा फहराया, राष्ट्रगान गाया। आतंकी संगठन हिज्बुल के कमांडर बुरहान वानी को 8 जुलाई 2016 को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था।
मुजफ्फर अहमद त्राल (Tral)के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। रविवार को उन्होंने यहां फ्लैग होस्टिंग की। इस दौरान टीचर्स भी मौजूद रहे। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें राष्ट्रगान की धुन पर मुजफ्फर अहमद समेत पूरा स्कूल तिरंगे को सलामी दे रहा है।
गौरतलब है कि हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen ) कमांडर बुरहान वानी (Burhan Wani )को 8 जुलाई, 2016 को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। आतंकी बुरहान करीब 15 साल की उम्र में ही हिजबुल से जुड़ गया था। जब बुरहान वानी की मौत हुई थी, तब घाटी पूरी तरह से अशांत हो गया था। कश्मीर में करीब पांच महीने तक अशांत माहौल रहा और इस दौरान सौ से अधिक लोग (आम नागरिक और जवान) मारे गए और हजारों घायल हुए।
75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day )पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सभी स्कूलों और सरकारी विभागों में तिरंगा फहराने का आदेश दिया। साथ ही कार्यक्रम के वीडियो और फोटो गूगल ड्राइव पर अपलोड करने के लिए कहा गया।