देश की राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court) के गेट पर एक महिला और पुरुष ने खुद को आग के हवाले कर लिया। दोनों को गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को मौके से एक बोतल भी मिली है। आशंका है कि बोतल में ही ज्वलनशील पदार्थ साथ लेकर दोनों आए थे।जानकारी मिली है कि आग लगाने वाली महिला वह थी जिसने घोसी से सांसद अतुल राय( Atul Rai )पर दुष्कर्म ( Rape) का आरोप लगाया था, वहीं उसके जिस पुरुष ने आत्महत्या का प्रयास किया उस मामले में गवाह है।
घोसी सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली वाराणसी के यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा और उसके साथी और गाजीपुर निवासी युवक ने नई दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट के बाहर फेसबुक पर लाइव वीडियो शेयर करते हुए आत्मदाह का प्रयास किया। पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना से पहले पीड़िता और उसके साथी ने फेसबुक पर लाइव आकर प्रशासन पर कई आरोप लगाए।लाइव वीडियो में पीड़िता और उसके साथी ने वाराणसी पुलिस के तत्कालीन अफसरों और न्याय व्यवस्था को कोसते हुए यह कदम उठाया।
घटना के मुताबिक,सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court)के गेट नंबर डी के सामने एक महिला और पुरुष ने कथित तौर पर खुद को आग लगा ली। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों ने गेट नंबर डी से अंदर घुसने की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने पर्याप्त आईडी नहीं होने पर उन्हें रोक लिया। इसके बाद दोनों ने आग लगा ली और जान देने की कोशिश की।
पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) दीपक यादव ने कहा कि मौके पर तैनात पुलिस टीम ने महिला और पुरुष को बचाने के लिए उन पर कंबल डाले थे। पुलिस टीम आग पर काबू पाने में कामयाब रही और पीड़ितों को तुरंत इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है।मौके से दो बोतल मिली है जिसमे एक मे केरोसिन और दूसरे में पेट्रोल है। इसने पास के दो लाइटर भी मिले हैं। इससे समझा जा सकता है कि वे प्लानिंग के साथ खुदकुशी करने सुप्रीम कोर्ट( Supreme Court) आए थे।

सूत्रों के अनुसार, दोनों यूपी के रहने वाले हैं।युवती की उम्र 24 साल है। वह बलिया (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली है। वहां की अदालतों में उसे न्याय नहीं मिला। मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था। सोमवार को सुनवाई होनी थी। इससे पहले युवती ने अचानक अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा ली। इसके साथ आए युवक का नाम सत्यम प्रकाश है। असली उम्र 26 साल है और वह बनारस (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है।
घोसी लोकसभा सीट से सांसद अतुल के खिलाफ एक मई 2019 को वाराणसी के लंका थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। एफआइआर यूपी कालेज की एक पूर्व छात्रा ने दर्ज कराई थी।2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से ही जेल में सांसद अतुल राय( Atul Rai ) बंद है।