कर्नाटक ( Karnataka) में मंगलूरु( Mangaluru ) के बैकामपाडी में रहने वाले दंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide ) कर ली। दंपती को पिछले कई दिनों से कोरोना ( COVID-19 ) के लक्षण प्रतीत हो रहे थे। आत्महत्या से पहले दंपती ने पुलिस कमिश्नर को ऑडियो मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि मीडिया का फैलाया डर अब बर्दाश्त नहीं होता।
आत्महत्या से पहले दंपती ने मंगलूरु(Mangaluru ) पुलिस कमिश्नर को एक ऑडियो भेजा। इसमें उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा कोरोना को लेकर फैलाए जा रहे डर को अब वे और बर्दाश्त नहीं कर सकते और आत्महत्या करने जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर एन.शशि कुमार का कहना है कि जबतक पुलिस मौके पर पहुंची, पति व पत्नी फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुके थे। उनकी पहचान रमेश सुवर्णा ( Ramesh Suvarna ) और उनकी पत्नी गुना सुवर्णा, ( Guna Suvarna )के रूप में हुई है।
मंगलूरु( Mangaluru ) पुलिस का कहना है कि अपार्टमेंट में रहने वाले दंपती को पिछले कुछ दिनों से कोरोना के लक्षण प्रतीत हो रहे थे। इसको लेकर वे कई दिनों से चिंता में थे। ऑडियो नोट भेजे जाने के बाद पुलिस कमिश्नर ने तुरंत दंपती से बात की और कोई भी गलत कदम न उठाने की अपील की। पुलिस कमिश्नर ने बताया, जब तक उनके घर का पता लगाकर पुलिस वहां पहुंची, वे आत्महत्या कर चुके थे।
अपने आवाज संदेश में, आर्य सुवर्णा ने कहा: “हमें पिछले कुछ दिनों से कोविड -19 लक्षण मिल रहे हैं। मेरी पत्नी बीमारी से डरी हुई है क्योंकि वह मधुमेह से पीड़ित है … मैंने हमारे अंतिम संस्कार के लिए 1 लाख रुपये रखे हैं।महिला गुना सुवर्णा ने अपने पीछे एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।वहीं सुसाइड नोट में उसने खुद को मधुमेह होने व हर दिन दो इंसुलिन के इंजेक्शन लेने का जिक्र भी किया है। वहीं उन्होंने अपनी सारी संपति गरीबों के नाम करने की अपील भी की है।