Friday, September 20, 2024

Education, INDIA, News, Rajasthan, States

Rajasthan : राजस्थान विश्वविद्यालय में सात हजार सीटाें पर प्रवेश के लिये 50 हजार से अधिक छात्रों का आवेदन

Rajasthan University 

Rajasthan University  ( )केसंबद्ध  काॅलेजाें में  अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में आवेदन के आखिरी दिन 50,890 छात्राें ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें से 47,200 के फाॅर्म जनरेट हुए। पिछले साल काॅलेजाें की 7 हजार सीटाें के लिए 46 हजार फाॅर्म आए थे। इस बार 7 गुना से ज्यादा फाॅर्म आए हैं। सबसे ज्यादा आवेदन बीएससी के लिए महाराजा काॅलेज में आए हैं। यहां 9015, महारानी में 5174 फाॅर्म आए।

( Rajasthan University )के राजस्थान काॅलेज में बीए के लिए 7605 फाॅर्म आए। इधर, सर्टिफिकेट काेर्सेज में काेर्स इन जैन दर्शन एंड संस्कृत में 4, सर्टिफिकेट इन उर्दू लैंग्वेज में 1 फाॅर्म आया। फ्रेंच में 147, जर्मन में 116, स्पैनिश में 100 और याेगा एजुकेशन में 139 फाॅर्म आए। सेंट्रल एडमिशन बाेर्ड के कन्वीनर प्राे. एसएल शर्मा ने बताया एडमिशन काे लेकर मंगलवार काे बाेर्ड की मीटिंग है। मीटिंग में तय हाेगा कि पहली मेरिट लिस्ट कब निकलेगी। ।

राजस्थान विश्वविद्यालय ( Rajasthan University ) ने पहले आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 23 अगस्त किया गया था।बता दें कि एडमिशन से संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी देख सकते हैं।

15 लाॅ काॅलेजाें काे बीएएलएलबी के लिए लाॅ यूनिवर्सिटी ने संबद्धता दे दी है ताकि यहां जल्द एडमिशन शुरू हाे सकें। पिछले साल बीएएलएलबी में 30 प्रतिशत सीटें खाली रह गई थी।जयपुर के 7 काॅलेजाें में बीएएलएलबी काेर्स संचालित है।30 अक्टूबर तक इन काॅलेजाें काे बीएएलएलबी काेर्सेज में एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी हाेगी।पिछले साल बीएएलएलबी में 30 प्रतिशत सीटें खाली रह गई थी।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.