Monday, April 21, 2025

Delhi, INDIA, Indian Army, News

Delhi : अर्धसैनिक बलों की कमान संभाल रहे कई अधिकारियों का फेरबदल, पंकज कुमार सिंह बीएसएफ के महानिदेशक पीवी रामशास्त्री अतिरिक्त महानिदेशक

Top brass in paramilitary forces shuffled. Pankaj Kumar to head BSF

Top brass in paramilitary forces shuffled. Pankaj Kumar to head BSFकेंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों( Paramilitary forces ) की कमान संभाल रहे कई अधिकारियों मे फेरबदल किया है, () की कमान आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह को सौंप उन्हें महानिदेशक नियुक्त किया गया है और पीवी रामशास्त्री अतिरिक्त को महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

पंकज कुमार सिंह वर्तमान में   () के विशेष महानिदेशक हैं। वह 31 अगस्त को पद संभालेंगे और 31 दिसंबर 2022 (उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख) तक या अग्रिम आदेश तक इसी पद पर सेवाएं देंगे। करीब 3 दशक पहले उनके पिता प्रकाश सिंह भी इस पद पर रह चुके हैं।

इसके साथ ही आईपीएस अधिकारी     पीवी रामशास्त्री को प्रतिनियुक्ति के आधार पर बीएसएफ (BSF) का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह अब तक  ( Uttar Pradesh) में तैनात थे।

आईपीएस  संजय अरोड़ा को आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। अरोड़ा फिलहाल सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के विशेष महानिदेशक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ के वर्तमान महानिदेशक एसएस देसवाल इसी साल 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

नीना सिंह को प्रतिनियुक्ति के आधार पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया है।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि नीना सिंह इस पद पर 31 जुलाई 2024 (उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख) या अग्रिम आदेश तक (जो भी पहले आए) अपनी सेवाएं देंगी।इससे पहले बुधवार को केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव को पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया था।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels