केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों( Paramilitary forces ) की कमान संभाल रहे कई अधिकारियों मे फेरबदल किया है, सीमा सुरक्षा बल (BSF) की कमान आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह को सौंप उन्हें महानिदेशक नियुक्त किया गया है और पीवी रामशास्त्री अतिरिक्त को महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
पंकज कुमार सिंह वर्तमान में बीएसएफ (BSF) के विशेष महानिदेशक हैं। वह 31 अगस्त को पद संभालेंगे और 31 दिसंबर 2022 (उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख) तक या अग्रिम आदेश तक इसी पद पर सेवाएं देंगे। करीब 3 दशक पहले उनके पिता प्रकाश सिंह भी इस पद पर रह चुके हैं।
इसके साथ ही आईपीएस अधिकारी ( IPS Officer ) पीवी रामशास्त्री को प्रतिनियुक्ति के आधार पर बीएसएफ (BSF) का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह अब तक उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में तैनात थे।
आईपीएस संजय अरोड़ा को आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। अरोड़ा फिलहाल सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के विशेष महानिदेशक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ के वर्तमान महानिदेशक एसएस देसवाल इसी साल 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
नीना सिंह को प्रतिनियुक्ति के आधार पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया है।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि नीना सिंह इस पद पर 31 जुलाई 2024 (उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख) या अग्रिम आदेश तक (जो भी पहले आए) अपनी सेवाएं देंगी।इससे पहले बुधवार को केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव को पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया था।
Nina Singh appointed as Additional Director General in Central Industrial Security Force (CISF) on deputation basis from the date of joining the post and up to 31st July 2024 (date of her superannuation) or till further orders whichever is earlier: Ministry of Home Affairs (MHA) pic.twitter.com/x9R3dXwRjv
— ANI (@ANI) August 26, 2021