हरियाणा (Haryana ) के रोहतक ( Rohtak ) के विजय नगर में शुक्रवार को दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer )प्रदीप उर्फ बबलू मलिक (45) , पत्नी बबली (40) व प्रॉपर्टी डीलर की सास रोशनी (60) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि बेटी नेहा (17) उर्फ तमन्ना को पीजीआई रोहतक में दाखिल कराया गया है। आईसीयू में उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
सोनीपत जिले के गांव आहुलाना-मदीना निवासी प्रदीप उर्फ बबलू मलिक 25 साल से मकान बनाकर रोहतक ( Rohtak ) के विजय नगर में रह रहा था। वह मेहर सिंह अखाड़े में पहलवानी करता था। साथ ही प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त का काम करने लगा। उसके छोटे भाई नान्हे का मकान भी साथ में ही है। दोपहर करीब तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि विजय नगर में एक मकान के अंदर तीन शव पड़े हैं, जबकि एक युवती को गंभीर हालत में पीजीआई में दाखिल कराया गया है।
रोहतक ( Rohtak ) पुलिस की टीम एफएसएल एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंची। दो मंजिला मकान में ऊपर वाले कमरे में फर्श पर बबली व उसकी मां रोशनी का शव मिला। दोनों को सिर में गोली मारी गई थी। जबकि बबलू का शव नीचे कमरे में था। उसके माथे में गोली मारी गई थी। वहीं, घायल नेहा के भी सिर में पीछे से गोली मारी गई है, जो पीजीआई में जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रही है।
पुलिस को जांच में घर के अंदर से गोली के पांच खोल मिले हैं। प्रॉपर्टी डीलर की सास रोशनी को दो गोली मारी गई हैं, जबकि प्रदीप उर्फ बबलू, बबली व घायल नेहा को एक-एक गोली लगी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर का बेटा अभिषेक उर्फ मोनू (14) दोपहर खाना खाने ढाबे पर गया हुआ था। जब घर आया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। वह पड़ोस के मकान से अंदर दाखिल हुआ। उसने कमरे में मां व नानी का शव फर्श पर पड़ा था। खून बहकर कमरे से बाहर आया हुआ था। उसने उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग आए। उस समय नेहा की सांसें चल रहीं थीं। सबसे पहले उसे पीजीआई ले जाया गया। परिजनों ने मामले में सोनीपत नंबर की एक स्विफ्ट गाड़ी पर संदेह जताया है, पुलिस ने नंबर के आधार पर तलाश शुरू कर दी है।