उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में फिरोजाबाद ( Firozabad ) जिले में तेज बुखार का कहर जारी है, अब तक करीब 60 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें करीब 45 बच्चे भी शामिल हैं। फिरोजाबाद ( Firozabad )में लगातार हो रही बच्चों की मौतौ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद मुख्य चिकित्साधिकारी ( सीएमओ) को हटा दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को फिरोजाबाद ( Firozabad )का दौरा किया। वह राजकीय मेडिकल कॉलेज में वायरल बुखार और डेंगू से पीड़ित मरीजों से मिले। अफसरों के साथ बैठक कर बदइंतजामियों पर नाराजगी जाहिर की थी।
शासन ने बुधवार को फिरोजाबाद की सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ को हटा कर उन्हें अलीगढ़ के जिला अस्पताल भेज दिया है। उनके स्थान पर हापुड़ के एसीएमओ डॉ. दिनेश प्रेमी को फिरोजाबाद का नया सीएमओ बनाया गया है।
तेज बुखार जनपद में मासूम बच्चों पर कहर बरपा रहा है। अब तक जिले में मौत का आंकड़ा 60 पर पहुंच गया है। इनमें से करीब 45 बच्चे भी शामिल हैं। देहात क्षेत्रों में वायरल बुखार फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। देहात में कैंप लगाकर दवाओं का वितरण किया जा रहा है।
सौ शैय्या अस्पताल में 185 बच्चे भर्ती हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देख संसाधन जुटाना शुरू कर दिए हैं। कानपुर और आगरा से मेडिकल कॉलेज में बाल रोग चिकित्सक बुलाए गए हैं। ताकि बच्चों को उचित उपचार दिया जा सके। मेडिकल कॉलेज का सौ शैय्या वार्ड लगभग फुल है।पिछले दस दिनों में अबतक 60 मरीजों की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में भी खलबली मची है।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath orders removal of the chief medical officer of Firozabad district where many children reportedly died due to suspected dengue and viral fever
— ANI UP (@ANINewsUP) September 1, 2021
https://platform.twitter.com/widgets.js