Sunday, April 20, 2025

COVID-19, Health, INDIA, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :फिरोजाबाद में नहीं थम रहा बच्चों की मौत का सिलसिला, आज आठ और बच्चों ने तोड़ा दम, हांफ गया सरकारी स्वास्थ तंत्र ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच के लिए भेजी टीम

deaths of children due to fever in Firozabad

 (  में  (  जिले में तेज बुखार का कहर जारी है, 24 घंटे में 15 बच्चों की मौत हो चुकी है। इनमें बुधवार को सात और गुरुवार दोपहर तक आठ बच्चों ने दम तोड़ा है। बीमारी के प्रकोप से जिले में हाहाकार मचा हुआ है। जिले में करीब 70 मरीजों की जान जा चुकी है।इनमें ज्यादातर बच्चे हैं।

फिरोजाबाद ( Firozabad )जिले में तेज बुखार से गुरुवार को दोपहर तक आठ बच्चों की मौत हो गई है। इससे पूर्व बुधवार को सात बच्चों ने दम तोड़ा था। फिरोजाबाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों की मौत की जांच के लिए टीम भेजी है। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने इलाज में लापरवाही बरतने वाले तीन डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सैलई डॉ. गिरीश श्रीवास्तव,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरव और पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. रुचि यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

फिरोजाबाद ( Firozabad ) जिले में बुधवार को कौशल्या नगर निवासी शिवानी (12) पुत्री ज्ञानचंद्र शंखवार की सौ शैया अस्पताल में मौत हो गई। पिता ज्ञानचंद्र ने बताया कि अस्पताल में ड्रिप चढ़ाने के बाद शिवानी उठी और गिर गई। आरोप है कि हालत बिगड़ने पर भी स्टाफ नहीं आया। बाद में प्राचार्य आईं लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। दमन निवासी निराली (4) पुत्री अजय कुमार की भी मौत हो गई। वह विगत दिनों जिले में अपनी नानी के घर आई थी। लालऊ रोड स्थित बिहारीपुरम निवासी पीयूष (14) पुत्र रमेशचंद्र यादव की निजी अस्पताल में मौत हो गई। उसका डेंगू का इलाज चल रहा था।

किशन नगर आसफाबाद निवासी रश्मि (13) पुत्री उदयवीर की आगरा मेडिकल कॉलेज में ले जाते समय मौत हो गई। हाथवंत के गांव बखार निवासी रितेश (5) ने भी बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। जैन नगर निवासी शगुन पुत्री शशिकांत कश्यप की बुधवार शाम निजी अस्पताल से आगरा ले जाते समय मौत हो गई। बालिका के गले से खून आया था। जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। सत्यनगर टापा निवासी अंशिका कश्यप (12) पुत्री टैनी कश्यप ने भी बुधवार शाम दम तोड़ दिया। गुरुवार को चार बच्चों की मौत हुई है।

डीएम चंद्र विजय सिंह ने बुधवार को सौ शैया अस्पताल और डेलीगेटेड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीमार बच्चों का हाल जाना चिकित्सकों को निर्देश दिए कि मरीजों का निरंतर परीक्षण कर स्वास्थ्य पर पैनी नजर रखें। मरीजों के तीमारदारों को भी उन्होंने भरोसा दिया कि रक्त के अभाव में किसी की जान नहीं जाने दी जाएगी। जिले में अब तक 70 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें ज्यादातर बच्चे हैं।

सौ शैया अस्पताल के कमरा नंबर 12 में एलाइजा मशीनें लगाई गई है। यह मशीन एक बार में 91 सैंपल की जांच करेगी। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अलावा अन्य चिकित्सकों की ड्यूटी भी लैब में लगाई गई है। प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि एलाइजा मशीन का ट्रायल कई दिनों से किया जा रहा था। अब जांच शुरू करा दी गई है।

 

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.