Friday, September 20, 2024

INDIA, Jammu & Kashmir, News, States

Jammu and Kashmir : आतंकियों के एनकाउंटर पर कश्मीर में “बंद की कॉल” देने वाले अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौत ,घाटी में अलर्ट, इंटरनेट बंद

Kashmiri separatist leader Syed Ali Shah Geelani dies at 92

   कट्टरपंथी अलगाववादी तथा हुर्रियत के पूर्व प्रमुख सैय्यद अली शाह गिलानी(Syed Ali Shah Geelani का बुधवार देर रात निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे। बुधवार दोपहर को सांस लेने में दिक्कत तथा सीने में जकड़न की शिकायत के बाद चिकित्सकों ने घर में ही उनकी देखभाल की। देर रात लगभग साढ़े 10 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। वे 2008 से लगातार हैदरपोरा स्थित आवास पर नजरबंद थे।

ने बताया कि पूरी घाटी में पाबंदियां लगाने के साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है। इस बीच दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग से हुर्रियत नेता तथा जम्मू-कश्मीर पीपुल्स लीग के अध्यक्ष मुख्तार अहमद वाजा को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।

गिलानी (Syed Ali Shah Geelani के निधन के बाद पूरी घाटी में अलर्ट कर दिया गया। पुलिस तथा सुरक्षा बलों की संवेदनशील स्थानों पर तैनाती कर दी गई है। सभी जिलों के एसएसपी को कानून व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी गई है। गिलानी के परिवार वाले चाहते हैं कि श्रीनगर के शहीदी कब्रगाह में उन्हें दफनाया जाए, लेकिन उन्हें हैदरपोरा में दफनाए जाने की उम्मीद है। उधर, उत्तरी कश्मीर के लोगों से संयम बरतने की पुलिस ने अपील की है। लोगों से श्रीनगर की ओर न जाने की सलाह दी है।

कश्मीर में सैयद अली शाह गिलानी (Syed Ali Shah Geelani के प्रभाव को आप कुछ ऐसे समझ सकते हैं कि उनकी एक आवाज पर कश्मीर बंद हो जाता था। अक्सर आतंकियों के एनकाउंटर मारे जाने के बाद गिलानी की तरफ से बंद की कॉल दी जाती थी जिसके बाद कश्मीर बंद हो जाता था। अभी तक उनके कहने पर कई बार कश्मीर पूरी तरह से बंद हो चुका है।

अनुच्छेद 370 हटने के बाद जून 2020 में उन्होंने हुर्रियत (जी) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। 29 सितंबर 1929 को सोपोर में जन्मे गिलानी पूर्व में जमात-ए-इस्लामी के सदस्य थे, लेकिन बाद में तहरीक-ए-हुर्रियत का गठन किया। वे आल पार्टीज हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन भी रहे। 1972, 1977 व 1987 में वे सोपोर से विधायक रहे।

सैयद अली शाह गिलानी अपने भारत विरोधी बयानों के लिए मशहूर थे। दरअसल, वह कश्मीर को भारत का हिस्सा मानते ही नहीं थे। उन्होंने हमेशा कश्मीर को भारत से अलग करने की ही बात की। कश्मीर में लगने वाले भारत विरोधी नारों में भी उनकी भूमिका रहती थी। आतंकियों के हमदर्दी, पाकिस्तान के साथ प्रेम, पाकिस्तान से मिलते पैसे, कश्मीर को बंद करने जैसे कई मामलों से वह हमेशा सुर्खियों में रहे थे।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels