Friday, September 20, 2024

INDIA, News, Sports, World

Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालिंपिक में भारत का 11वां मेडल ,प्रवीण ने पुरुषों के टी-64 के हाईजंप में सिल्वर जीता

Tokyo Paralympics 11

  (  ) में भारत की शुरुआत अच्छी रही है। प्रवीण कुमार(Praveen Kumar ) ने पुरुषों के टी-64 के हाईजंप में नया एशियन रिकॉर्ड के साथ ) जीत लिया हैं। भारत का यह 11वां मेडल है। वहीं कैनो स्प्रिंट में प्राची यादव फाइनल में पहुंच गई हैं। तीरंदाजी में पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन एलिमिनेशन 1/16 में भारत के तीरंदाज हरविंदर सिंह अगले दौर में पहुंच गए हैं। वहीं बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 मुकाबले में सुहास एल यथिराज भी अगले दौर में पहुंच गए हैं।

सामान्य व्यक्ति की तुलना में प्रवीण (Praveen Kumar ) का एक पैर छोटा है, लेकिन उन्होंने अपनी इसी कमजोरी को ताकत बनाया और अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए पैरालिंपिक के मंच तक पहुंचे। प्रवीण एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वह स्कूल में वॉलीबॉल खेलते थे और उनकी जंप अच्छी थी। एक बार उन्होंने हाईजंप में भाग लिया और उसके बाद एथलेटिक्स कोच सत्यपाल ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जाकर अभ्यास करने का सुझाव दिया। उसके बाद वे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में अभ्यास करने लगे।

प्रवीण (Praveen Kumar ) ने जुलाई 2019 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। इसी साल नवंबर में सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में वो चौथे स्थान पर रहे थे। उन्होंने वर्ल्ड ग्रां प्री में गोल्ड जीता और हाई जंप में 2.05 मीटर का एशिया का रिकॉर्ड बनाया था।

टोक्यो पैरालंपिक  ( Tokyo Paralympics ) में भारत कीप्राची ने कैनो स्प्रिंट की महिला सिंगल्स के 200 मीटर वीएल-2 स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने यह दूरी 1:07.397 के साथ पूरी की। प्राची यादव ग्वालियर में बहोड़ापुर इलाके के आनंद नगर की रहने वाली हैं। वे कैनोइंग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं।

टोक्यो  ( Tokyo  )में भारतीय पैरा खिलाड़ी अब तक  (   ) सहित 11 मेडल जीत चुके हैं। अवनि लखेरा ने महिलाओं के एसएच1 -10 मीटर राइफल में गोल्ड मेडल जीता। इनके अलावा हाईजंप में सुमित अंतिल ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं जेविलन में F 46 में देवेंद्र झाझरिया, डिस्कस के F56 में योगेश कथुरिया, टेबल टेनिस के क्लास-4 में भाविनाबेन पटेल, T47 के हाईजंप में निषाद टी-42 के हाईजंप में मरियप्पन थंगावेलू सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। जबकि T42 के हाईजंप में शरदकुमार और एफ 46 के जेवलिन में सुंदर गुर्जर और सिंहराज अधाना sh1 के 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels