गुजरात ( Gujarat) में विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ( Bhupendra Patel ) बनाए गए हैं। रविवार को विधायक दल की बैठक हुई। इसमें राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम का फैसला भी हो गया। गुजरात के अगले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल होंगे। पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया के सामने उनके नाम का एलान करते हुए कहा कि आज हुई बैठक में पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया है।
गुजरात के नए मुख्यमंत्री के लिए भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल के नाम का एलान हुआ है। भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम को लेकर सहमति बनी, जिसके बाद पार्टी पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने अगले सीएम के तौर पर उनके नाम की घोषणा की। भूपेंद्र पटेल (59) इस वक्त अहमदाबाद की घाटलोदिया सीट से विधायक हैं। वे 2017 में पहली बार विधायक बने थे। उनसे पहले इसी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी चुनाव जीता था। पटेल कडवा पाटीदार समुदाय का प्रतिनधित्व करते हैं।15 जुलाई 1962 को जन्मे भूपेंद्र पटेल डिप्लोमा इंजीनियर हैं। बिजनेसमैन और बिल्डर भूपेंद्र पटेल शिलज रोड के पास आर्यमन रेसिडेंसी में रहते हैं। ओडा के अध्यक्ष के रूप में एसपी रिंग रोड से सटे इलाकों में उल्लेखनीय कार्य किए।
भाजपा विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल ( Bhupendra Patel )को पीछे बैठे हुए देखा गया था। उनकी ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इससे संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है विधायक दल का नेता चुने जाने से पहले पटेल पीछे बैठे हुए थे। वह कैमरे की ओर देखते हैं और मास्क हटाकर अपने हाथ से विक्ट्री का साइन बनकर दिखाते हैं।
गुजरात का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल ( Bhupendra Patel )ने पार्टी नेतृत्व और राज्य के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

भूपेंद्र पटेल ( Bhupendra Patel )को मुख्यमंत्री बनाए जाने के एलान के बाद विजय रूपाणी ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया के समक्ष संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति कर रहा है। ऐसे में अब मुझे आशा है कि भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात भी आगे बढ़ेगा और उन्नति करेगा। मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई। वहीं इसके बाद मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए रूपाणी ने कहा कि भूपेंद्र भाई जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि आने वाले चुनावों में उनके नेतृत्व में पार्टी जीत हासिल करेगी।
BJP MLA Bhupendra Patel was seen showing a victory sign during the announcement of the new CM of Gujarat at the party office in Gandhinagar pic.twitter.com/GYAxoRwjjw
— ANI (@ANI) September 12, 2021