कोरोना काल में गरीब मजदूरों के मसीहा बने एक्टर सोनू सूद ( Sonu Sood ) के मुंबई में मौजूद दफ्तर में आयकर विभाग ( income tax department ) के अधिकारी जांच कर रहे हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक,आयकर विभाग की टीम अभी सोनू के मुंबई स्थित दफ्तर पर मौजूद है।
उनकी एक प्रॉपर्टी की अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोपों के बाद टीम प्रॉपर्टी का सर्वे कर रही है। आयकर विभाग की टीमों ने सोनू सूद और उनकी कंपनियों से जुड़ी 6 जगहों पर सर्वे किया है।इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सर्वे को लेकर अभी तक एक्टर की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।
सोनू सूद हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा प्रस्तावित ‘देश के मेंटॉर’ कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं। सोनू सूद ट्विटर, फोन और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं।
सोनू सूद ( Sonu Sood )के घर पर बुधवार को इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी पहुंचे। हालाँकि ये कहा जा रहा है की ये अधिकारी सर्वे करने गए हैं। जानकारी के मुताबिक इस वक्त सोनू सूद के घर पर आयकर विभाग के कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं। सोनू 5500 रुपए लेकर मुंबई आए थे। और आज करीब 130 करोड़ की सम्पत्ति का मालिक है।

सोनू सूद ( Sonu Sood )ने कोरोना काल में जिस तरह से मजदूरों की मदद की उससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है। वे आज भी किसी की मदद करने की हर संभव कोशिश करते हुए नजर आते हैं। सोनू सूद अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का हिस्सा हैं। इसके अलावा वे और भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़े हुए हैं।
साल 2020 में शुरू हुई इस खतरनाक महामारी से लगे लॉकडाउन के बीच सोनू सूद ने कई प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाते हुए नेक कार्यों की शुरुआत की थी। बस उस वक्त से लेकर आज भी मदद का सिलसिला लगातार जारी है। सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद से मदद मांगते हैं और अभिनेता उन्हें फौरन मदद पहुंचाते हैं। फिर चाहे वो कोविड से जुड़ी हो या कोई अन्य समस्या हो। सोनू सूद एक बार हां कर देते हैं तो सहायता लोगों तक पहुंच ही जाती है।
अभिनेता सोनू सूद से जुड़े परिसर में आयकर विभाग सर्वे कर रहा है: सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2021