तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) की राज्यसभा ( Rajya Sabha ) सांसद अर्पिता घोष( Arpita Ghosh ) ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने मंजूर भी कर लिया है। राज्यसभा सचिवालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। बता दें कि अर्पिता घोष उन सांसदों में शामिल थीं, जिन पर संसद के मानसून सत्र के दौरान हंगामा करने और मार्शलों से उलझने का आरोप लगा था। इस मामले में अर्पिता ( Arpita Ghosh ) को सस्पेंड भी किया गया था। पश्चिम बंगाल में उपचुनाव से पहले अर्पिता घोष के इस्तीफे ने राजनीतिक गलियारों में अटकलों को हवा दे दी है।
यह जानकारी राज्यसभा सचिवालय से बुधवार को जारी अधिसूचना में दी गयी।घोष के इस्तीफा से उनके पार्टी के ही अन्य सदस्य चकित हैं।अधिसूचना में कहा,‘‘ राज्यों की परिषद (राज्यसभा) की निर्वाचित सदस्य श्रीमती अर्पिता घोष, जो पश्चिम बंगाल राज्य का प्रतिनिधित्व करती हैं, ने राज्यसभा की अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा 15 सितंबर 2021 को सभापति ने स्वीकार कर लिया है।’’
घोष हाल में संपन्न मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में हुए हंगामे के कारण निलंबित सदस्यों में शामिल थीं। इस हंगामे के दौरान सांसद और मार्शल कथित तौर पर घायल हुए थे।
सूत्रों ने संकेत दिया कि उनकी पार्टी ने उन्हें इस्तीफा देने को कहा था। उन्होंने कहा कि पार्टी उनके कामकाज से प्रसन्न नहीं थी और उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा था।
अर्पिता ( Arpita Ghosh ) ने 2010 में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्पिता घोष को संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी। आने वाले दिनों में वह संगठनात्मक स्थिति में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगी।
बता दें कि बंगाल की भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को चुनाव होना है। इस सीट पर भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल का मुकाबला राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से होगा। दोनों भवानीपुर सीट के लिए नामांकन दाखिल कर चुकी हैं। ममता बनर्जी ने कोलकाता में ही नामांकन दाखिल किया था। इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में ममता नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें भाजपा के सुवेंदु अधिकारी ने हरा दिया था। बंगाल का सीएम बने रहने के लिए ममता को भवानीपुर से चुनाव जीतना जरूरी है।
TMC’s Arpita Ghosh has resigned as Rajya Sabha MP. Her resignation has been accepted by the Chairman of the House: Rajya Sabha pic.twitter.com/iHgwa8nUSt
— ANI (@ANI) September 15, 2021