उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida ) में सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली छात्रा का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। परिजन ने आरोप लगाया कि पहले तो छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई और फिर बदमाश उसे कार में डालकर ले गए। छात्रा के साथ वॉक पर गए भाई-बहनों ने शोर मचाया लेकिन तब तक किडनैपर गाड़ी लेकर फरार हो चुके थे। इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने नैशनल हाइवे जाम कर दिया। पुलिस ने जैसे-तैसे लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मामला ग्रेटर नोएडा (Greater Noida )के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सादोपुर के पास सुबह सैर करने निकली छात्रा का कुछ कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। छात्रा के साथ उसके भाई-बहन भी थे, जिनका अपहरण करने की भी कोशिश की गई थी लेकिन बदमाश नाकाम रहे। इस घटना की जानकारी के बाद से ही ग्रामीणों में नाराजगी है और इसी के चलते उन्होंने नेशनल हाईवे जाम कर दिया।
सादोपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय पाल की पुत्री स्वाति बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। स्वाति अपनी छोटी बहन खुशी, भाई भानु और किट्टू के साथ गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। चारों भाई बहन सादुल्लापुर रेलवे फाटक तक दौड़ लगाकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच एक वैन उनके पास आकर रुकी वैन में तीन बदमाश सवार थे।
बदमाशों ने खुशी को अगवा करने की कोशिश की। पीड़िता स्वाति अपनी बहन को बचाने के लिए बदमाशों के पास पहुंच गई और उसे उनके चंगुल से छुड़ा लिया। लेकिन बदमाशों ने स्वाति को काबू कर लिया और उसे अगवा कर वैन से फरार हो गए।अपहरण की सूचना मिलने पर परिजन ने नैशनल हाइवे-91 को जाम कर दिया।

बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida ) में छात्रा के अपहरण की घटना सुबह लगभग 5:00 बजे की है। सुबह लगभग 6:30 बजे वारदात से गुस्साए ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों ने छात्रा की सकुशल बरामदगी और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लगभग 9:15 बजे जाम खुलवा दिया।पीड़ित की तरफ से बादलपुर कोतवाली में अपहरण की शिकायत दी गई है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।