Sunday, April 20, 2025

Entertainment, INDIA, News, States, West Bengal

West Bengal : निखिल जैन नहीं, एक्टर यश दासगुप्ता ही हैं नुसरत जहां के बेटे के पिता, बर्थ सर्टिफिकेट से हुआ खुलासा

Nusrat Jahan Son's Birth Certificate Reveals Father's Name as Yash Dasgupta

Nusrat Jahan Son's Birth Certificate Reveals Father's Name as Yash Dasgupta  (    सांसद  और बंगाली एक्ट्रेस   ( ) के न्यू बॉर्न बेबी के पिता की अटकलें आखिरकार खत्म हो गई हैं। बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट के मुताबिक, नुसरत के रूमर्ड पार्टनर देबाशीष दासगुप्ता ही उनके बेटे के पिता हैं। देबाशीष को   (  ) के नाम से जाना जाता हैं। नुसरत के बच्चे यिशान जे दासगुप्ता के सर्टिफिकेट में उनकी जन्म तिथि 26 अगस्त है मेंशन है। बता दें नुसरत प्रेग्नेंसी के दिनों से ही अपने रूमर्ड पार्टनर यश के साथ रह रहीं थीं।

पिछले हफ्ते नुसरत और यश कोलकाता नगर निगम के ऑफिस में थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अपनी कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने गए थे, लेकिन उन्होंने वहां जाकर अपने बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट के बारे में भी पूछताछ की थी।

से सांसद नुसरत (Nusrat Jahan )पिछले हफ्ते कोलकाता में एक कार्यक्रम में बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं। प्रेग्नेंसी के बाद ये पहला मौका था जब वे पब्लिक के सामने पहुंची थीं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपने बच्चे के पिता के बारे में भी बात की। मीडिया ने जब पूछा कि बेबी बॉय यिशान की पहली झलक कब देखने को मिलेगी, तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘आपको ये बात उसके पिता से ही पूछनी होगी। अभी वे किसी को भी बच्चे को देखने नहीं दे रहे हैं।’ बच्चे के पिता के बारे में पूछने पर नुसरत ने कहा था, ‘बच्चे के पिता ही इसे जानते हैं। फिलहाल मैं और यश दोनों अच्छा समय बिता रहे हैं।’

25 अगस्त को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में नुसरत को भर्ती कराया गया था। एक्टर यश ही उन्हें अस्पताल ले गए थे। फिर 26 अगस्त को नुसरत (Nusrat Jahan )की डिलीवरी के बाद यश ने ही बताया था कि नुसरत और उनका बच्चा ठीक हैं। वहीं नुसरत से अलग हुए उनके पति    ) ने कहा था कि, ‘हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन मैं बच्चे और उसकी मां के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं कि सब अच्छा हो।’

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels