जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) में भारतीय सेना ने गुरुवार को नियंत्रण रेखा ( LoC ) पर उरी के पास रामपुर सेक्टर में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों (Pakistani Terrorists )को ढेर कर दिया है। ये आतंकवादी हाल ही में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारतीय सीमा प्रवेश किए थे। सरकारी सूत्रों ने बताया कि सेना की ओर से किए गए इस ऑपरेशन में ढेर हुए आतंकवादियों के पास से पांच एके-47, 8 पिस्तौल और 70 हथगोले बरामद किए गए हैं।
भारतीय सेना (Indian Army ) चिनार कोर कमांडर,लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने बताया कि गुरुवार तड़के रामपुर सेक्टर के हाथलंगा जंगल में आतंकी गतिविधि देखी गई। इसके बाद शुरू किए गए ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता मिली। इससे पहले आतंकियों की ओर से 18 सितंबर को भी ऐसा ही प्रयास किया गया था, जिसे विफल कर दिया गया था।हतियात के तौर पर सोमवार को सीमावर्ती शहर में सभी दूरसंचार सुविधाओं को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि बुधवार को टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थी। आज सर्च ऑपरेशन का पांचवा दिन है। जिस इलाके में संदिग्ध हरकत देखी गई थी, वह गोहलान के पास पड़ता ।. यह वही इलाका है जहां से सितंबर 2016 में उरी ब्रिगेड पर आतंकियों ने हमला किया था।
बर्फबारी से पहले पाकिस्तानी आतंकवादियों (Pakistani Terrorists ) को घाटी में घुसपैठ कराने की साजिशें रची जा रही हैं। पाकिस्तान में स्थित लांच पैड के बारे में हमारे पास विश्वसनीय इनपुट हैं। मालूम हो कि पांच साल पूर्व 18 सितंबर 2016 को जैश-ए-मोहम्मद के हथियारों से लैस चार आतंकियों ने उड़ी सेक्टर में सेना की 12 ब्रिगेड के कैंप पर आत्मघाती हमला किया था, जिसमें सेना के 18 जवान शहीद हुए थे।
J&K: Indian Army eliminated 3 terrorists in Rampur sector near Uri on LoC. They had recently crossed over from Pakistan-occupied Kashmir into Indian side. 5 AK-47s, 8 pistols & 70 hand grenades recovered from terrorists killed in the operation. pic.twitter.com/PwQIYLjaT1
— ANI (@ANI) September 23, 2021