बिहार (Bihar ) के शुभम कुमार ने यूपीएससी (UPSC )टॉप किया है। संघ लोक सेवा आयोग, यानी यूपीएससी (UPSC )ने सीएसई मेन 2020 फाइनल परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है।इस साल कुल 761 लोग चुने गए हैं। बिहार के शुभम कुमार (रोल नंबर 1519294) (Shubham Kumar)ने टॉप किया है।
शुभम कुमार बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं। वर्तमान में वो IIT Bombay से बीटेक कर रहे हैं। टॉप 25 में 13 पुरुष और 12 महिलाएं हैं। वहीं, टॉप 10 में 5 महिलाओं ने जगह बनाई है। इस साल परीक्षा पास करने वालों में 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं।
यूपीएससी (UPSC ) में भोपाल ( Bhopal ) में पढ़ीं जागृति अवस्थी (Jagrati Awasthi)को दूसरा और आगरा( AGRA) की अंकिता जैन (Ankita Jain )ने देश में तीसरी रैंक प्राप्त की है। जागृति ने भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।

आगरा की अंकिता जैन(Ankita Jain ) ने देश में तीसरी रैंक प्राप्त कर परचम लहराया है। अंकिता जैन डिफेंस एस्टेट ग्वालियर रोड की रहने वाली हैं। वह डॉक्टर दंपती डॉ. राकेश त्यागी और डॉ. सविता त्यागी की पुत्रवधू हैं। अंकिता वर्तमान में ऑडिट एंड अकाउंट सर्विसेज में मुंबई में तैनात हैं। उनके पति भी महाराष्ट्र कैडर में आईपीएस हैं।
सामान्य वर्ग के 263, आर्थिक रूप से पिछड़े 86, पिछड़ा वर्ग से 229, अनुसूचित जाति 122, अनुसूचित जनजाति से 61 कैंडिडेट ने परीक्षा पास की है। जिसके बाद कुल मिलाकर 761 कैंडिडेट परीक्षा पास कर चुके है। इसके अलावा 150 कैंडिडेट को रिजर्व रखा गया है।
रिजल्ट अधिसूचना में कहा गया है कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा (UPSC ) जनवरी, 2021 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2020 के लिखित भाग और अगस्त-सितंबर, 2021 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर, योग्यता के क्रम में नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। इस परिणाम के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा; भारतीय विदेश सेवा; भारतीय पुलिस सेवा; तथा केंद्रीय सेवाएं, समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’ में नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है।
इस साल कुल 836 पद पर नियुक्तियां होनी हैं। इनमें 180आईएएस, 36 आईएफ़एस, 200आईपीएस के अलावा सेंट्रल सर्विस ग्रुप A के 302 और ग्रुप B के 118 पद हैं।2015 की आईएएस टॉपर टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने इस बार 15वीं रैंक हासिल की है। टीना डाबी हाल ही में अपने आईएएस पति अतहर खान से तलाक के बाद सुर्खियों में थीं।
Heartiest congratulations to all those who have cracked #civilservices exam-2020.
Kudos to #ShubhamKumar for topping the merit list. Best wishes to those who have missed the bus this time.
View results ?https://t.co/7PETM7rUy8@IASassociation @DCsofIndia
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) September 24, 2021