चक्रवाती तूफान गुलाब (Cyclone Gulab ) आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से शाम करीब 7 बजे टकराया। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश (Andhra-Pradesh ) के श्रीकाकुलम में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। यहां तट के किनारे एक नाव तूफान से टकरा गई। इसमें 6 मछुआरे सवार थे। ये सभी नाव से तेज लहर के टकराने से समुद्र में गिर गए। इनमें से दो की मौत हो गई। तीन सुरक्षित तट पर पहुंच गए और एक मछुआरा अब भी लापता है। उसकी तलाश में नौसेना बचाव अभियान चला रही है। यह हादसा मंडासा तट पर हुआ।
बता दें कि चक्रवाती तूफान गुलाब(Cyclone Gulab ) ने आंध्र प्रदेश के कलिंगपट्टनम और ओडिशा के गोपालपुर के बीच के भूभाग को प्रभावित किया है। आइएमडी द्वारा चक्रवात की चेतावनी और उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटीय इलाकों के लिए जारी की गईं हैं। दोनों ही राज्यों के तटीय इलाकों के पास तेज बारिश शुरू हो गई है।
इससे पहले मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के उत्तरी इलाकों और ओडिशा के दक्षिणी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। ओडिशा में एनडीआरएफ के 24, ओडिशा डिसास्टर रैपिड एक्शन फोर्स के 42 दल तैनात किए गए और 1600 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
इसके पहले चक्रवात तूफान से उत्पन्न स्थिति की जानकारी के लिए लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की थी। पीएम ने ट्वीट कर कहा था कि केंद्र से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। मैं सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।
चक्रवात तूफान गुलाब की आशंका को देखते हुए पिछली बार की यस तूफान के समय की तबाही से सबक लेकर बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के विख्यात टूरिस्ट केंद्र दीघा में प्रशासन के तरफ से यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। होटलों को खाली किए जाने के अलावा त्रिफला लाइट के बिजली के कनेक्शन को ऑफ कर दिया गया है। बंगाल के झाड़ग्राम जिले में तूफान से पहले भारी बारिश का कहर शुरू हो चुका है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, इस तूफान को गुलाब नाम पाकिस्तान ने दिया है। इसे बोलने का सही तरीका गुल-आब बताया है। यह नाम उस सूची में से लिया गया है जो विश्व मौसम संस्थान/एशिया-पैसिफिक के लिए संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक व सामाजिक कमीशन और चक्रवाती तूफानों पर बने पैनल ने बनाई है। इस पैनल में भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, पाकिस्तान, श्रीलंका समेत 13 देश हैं जो इस क्षेत्र में आने वाले तूफानों के नाम चुनते हैं।
#WATCH | Srikakulam in Andhra Pradesh witnessed strong winds and heavy rainfall due to Cyclone Gulab (Earlier visuals)
As per IMD, the landfall process has commenced in coastal regions of Andhra Pradesh and Odisha pic.twitter.com/RKSLzv5cGs
— ANI (@ANI) September 26, 2021