Friday, September 20, 2024

Elections, INDIA, News, Politics, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : यूपी विधानसभा चुनाव से चार माह पहले योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, जितिन प्रसाद सहित सात नेता बने मंत्री

Yogi expands UP cabinet four months before elections, inducts 7 leaders including Jitin Prasad

 ( में करीब चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए   की कैबिनेट विस्तार हो गया है। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए   )सहित सात नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। जितिन के अलावा, मंत्री पद की शपथ लेने वालों में पलटू राम, संजीव कुमार, संगीता बिंद, दिनेश खटिक, धर्मवीर प्रजापति और छत्रपाल गंगवार शामिल हैं।

सबसे पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए जितिन प्रसाद ( Jitin Prasad ) ने शपथ ली। वह कैबिनेट मंत्री बनाए जाएंगे। इसके बाद 6 अन्य ने भी शपथ ली, जो 6 राज्य मंत्री होंगे। नए मंत्रियों में एक ब्राह्मण चेहरा है, बाकी तीन दलित और 3 ओबीसी हैं।

यूपी में ब्राह्मण नेता के रूप में पहचान रखने वाले जितिन प्रसाद ( Jitin Prasad )रविवार शाम शपथ लेने के बाद योगी के मंत्रिमंडल में शामिल हो गए। बता दें कि वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। वह बीते नौ जून को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।

इससे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोपहर 12:45 बजे गुजरात से लखनऊ राजभवन पहुंचीं। इसके बाद दोपहर 2 बजे एक हाई लेवल मीटिंग हुई। इसमें कैबिनेट विस्तार की अधिकारिक घोषणा की गई।

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों ने 325 सीटें जीती थीं। उसके बाद 19 मार्च 2017 को सरकार गठन हुआ और उस वक्त पहला शपथ ग्रहण समारोह हुआ था। उसके बाद 21 अगस्त 2019 को दूसरा कैबिनेट विस्तार हुआ, जिसमें 23 मंत्रियों ने शपथ ली। अब तीसरा विस्तार आज हुआ है, जिसमें 7 ने मंत्री पद की शपथ ली हैं।

प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार ऐसे समय किया गया है जब राज्य विधानसभा चुनाव में बमुश्किल 4 महीने रह गए हैं। इस मंत्रिमंडल विस्तार से पहले प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री समेत 23 कैबिनेट मंत्री, नौ स्‍वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 21 राज्य मंत्री थे। यूपी विधानसभा में सदस्‍यों की संख्‍या 403 है, ऐसे में नियमानुसार 60 मंत्री बनाये जा सकते हैं, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार से पूर्व सिर्फ 53 मंत्री थे और सात पद खाली थे जिन्हें आज भरा गया।

योगी मंत्रिमंडल में चार महिला मंत्रियों की संख्या बरकरार रखी गई है। दिवंगत कमला रानी वरुण के निधन के बाद गाजीपुर विधायक डॉ. संगीता बलवंद बिंद को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। नीमिला कटियार, स्वाति सिंह और गुलाबदेवी पहले से मंत्रिमंडल में शामिल हैं।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels