भारतीय यात्रियों पर ब्रिटेन (Britain )में जारी कोरोना प्रतिबंध का भारत ने भी करारा जवाब दिया है। अब ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को भारत में 10 दिन आइसोलेट होना पड़ेगा। सरकार ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया है।
ब्रिटेन( Britain )द्वारा भारतीयों पर लगाई गई पाबंदियों के जवाब में भारत ने ब्रिटिश नागरिकों के खिलाफ भी उसके जैसे ही जवाबी प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इनमें ब्रिटिश नागरिकों को भारत आने पर 10 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन और आने से पूर्व व बाद में कोरोना परीक्षण जैसी सख्त शर्तें रखी गई हैं।
ब्रिटेन से भारत आने वालों के लिए नए नियम चार अक्तूबर से लागू होंगे। ये नए प्रतिबंध ब्रिटेन ( Britain )से आने वाले सभी ब्रिटिश नागरिकों पर लागू होंगे। सूत्रों ने बताया कि चार अक्तूबर से भारत आने वाले ब्रिटिश नागरिकों को, भले उन्हें कोरोना टीके ( Covid-19 vaccine )लगे हों या नहीं, यात्रा से 72 घंटे पूर्व की कोविड-19 आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट, भारतीय एयरपोर्ट पर पर आरटी पीसीआर टेस्ट और आने के आठ दिन बाद फिर से आरटी पीसीआर टेस्ट कराना होगा।ब्रिटिश नागरिकों को भारत आने के बाद अपने घर या जहां भी वे पहुंचने वाले हों वहां उन्हें 10 दिन के लिए अनिवार्य रूप से क्वारंटीन रहना होगा।
दरअसल, ब्रिटेन ( Britain )ने ‘कोविशील्ड’ टीके की दोनों खुराक लेने के बावजूद ब्रिटेन आने वाले भारतीयों के लिए 10 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन का नियम लागू करने का फैसला किया है। भारत ने इसे भेदभावपूर्ण बताते हुए इस नियम को शिथिल करने अन्यथा जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। लेकिन ब्रिटेन नहीं मान रहा है। आखिरकार शुक्रवार को भारत ने भी ब्रिटिश नागरिकों के लिए भी उसी दिन से सख्त नियम लागू करने का निर्णय ले लिया, जिस दिन से ब्रिटेन लागू करेगा।

24 सितंबर को केंद्र सरकार ने कहा था कि भारत सरकार के पास ब्रिटेन को उसी के अंदाज में जवाब देने का अधिकार है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने ब्रिटिश सरकार द्वारा लागू किए गए यात्रा नियमों को लेकर कहा था कि दोनों देशों की सरकारें बात कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन सरकार द्वारा चार अक्तूबर से जो व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव है वो भेदभावपूर्ण है। हमारे पास भी ब्रिटेन को इसी अंदाज में जवाब देने का पूरा अधिकार है। लेकिन हमें विश्वास है कि दोनों देश बातचीत के जरिये मुद्दे का हल निकाल लेंगे।
From October 4, all UK nationals arriving in India from the UK, irrespective of their vaccination status, will have to undertake – pre-departure Covid-19 RT-PCR test within 72 hours before travel, RT-PCR test on arrival at airport, RT-PCR test on Day 8 after arrival: Sources
— ANI (@ANI) October 1, 2021