उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) ) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri ) में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को हुई हिसंक झड़प में में अब तक आठ लोगों की मौत हो गई है। दो एसयूवी से प्रदर्शनकारियों के कुचले जाने के बाद नाराज किसानों ने उन गाड़ियों में आग लगा दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों के चार-चार लोगों की मौत हुई है। गाड़ी से कुचल कर चार किसान मरे, जबकि गाड़ी में सवार चार लोगों को प्रदर्शनकारियों ने पीट-पीटकर मार डाला।। इस बीच, योगी सरकार ने लखीमपुर खीर में इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दिए हैं।
इधर, रविवार देर शाम को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने इस घटना में अपने बेटे के शामिल होने से इनकार किया। मिश्र ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच घुसे कुछ शरारती तत्वों ने बीजेपी के 3 कार्यकर्ताओं और उनके काफिले की एक गाड़ी के ड्राइवर को पीट-पीटकर मार डाला। उन्होंने यहां तक कहा कि घटनास्थल पर उनका बेटा मौजूद ही नहीं था।
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri )में आठ लोगों की मौत के बाद हुआ बवाल बढ़ता जा रहा है। खीरी की घटना पर अब राजनीति दलों ने भी सियासी जंग तेज कर दी है। सोमवार को कई पार्टियों के नेताओं के लखीमपुर खीरी आने की संभावना है। अखिलेश यादव से लेकर प्रियंका गांधी तक ने लखीमपुर आकर पीड़ित परिवारों से मिलने की बात कही है। ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार को राजनीति दल लखीमपुर को सियासत का नया मैदान बना सकते हैं। इसको देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार ने भारी मात्रा में फोर्स भेजी है। यूपी पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीएसी के साथ केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की तीन-तीन कंपनियों को लखीमपुर भेजा गया है। साथ ही लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
लखीमपुर (Lakhimpur Kheri )में बवाल के दौरान आठ लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस प्रशासन दोषियों को बेनकाब करेगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार इस घटना की तह में जाएगी और घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौके पर आला अधिकारी भेजे गए हैं और स्थिति को नियंत्रण में रखा गया है। मुख्यमंत्री ने आम लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहें। किसी के बहकावे में न आएं। मौके पर शांति-व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें। किसी भी प्रकार के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मौके पर हो रही जांच और कार्रवाई का इंतजार करें।
#WATCH | “Three of our workers & a driver were killed & cars were set on fire in Lakhimpur Kheri. We’re going to get FIR registered. We’ve video. Case u/s 302 to be registered against those involved & action will be taken,”says MoS Home Ajay Mishra Teni
(Source: Self-made video) pic.twitter.com/rHUZ3p3sX2
— ANI (@ANI) October 3, 2021