Monday, April 21, 2025

Business, Delhi, Finance, INDIA, News

68 साल बाद टाटा की हुई एअर इंडिया,रतन टाटा ने कहा ‘वेलकम बैक’, 18000 करोड़ रुपए में फाइनल हुई डील

Air India back in founder Tata fold after 68 years,Tata Sons wins the bid for acquiring Air India for Rs 180 billion

Air India back in founder Tata fold after 68 years,Tata Sons wins the bid for acquiring Air India for Rs 180 billion की घर वापसी हो गई है, उसे टाटा ग्रुप 18,000 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। इसका ऐलान फाइनेंस मिनिस्ट्री के डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (दीपम) ने किया। टाटा के हाथ एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की कमान आएगी। दीपम के सेक्रेटरी तुहीन कांत पांडे ने कहा कि जब एअर इंडिया विनिंग बिडर के हाथ में चली जाएगी तब उसकी बैलेंसशीट पर मौजूद 46,262 करोड़ रुपए का कर्ज सरकारी कंपनी AIAHL के पास जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को इस डील में 2,700 करोड़ रुपए का कैश मिलेगा।

इस महीने की शुरुआत में टाटा सन्स और स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह (अपनी निजी क्षमता में) दोनों ने बोली लगाई थी। पिछले महीने रिपोर्ट्स में बताया गया था टाटा ने बोली जीत ली है, हालांकि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसे खारिज कर दिया था, उन्होंने तब कहा था कि अभी कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया है।

एयर इंडिया( Air India ) की बोली जीतने के बाद टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ने ट्वीट कर कहा,‘Welcome Back, Air India’. रतन टाटा ने कहा कि एयरलाइन समूह के लिये एक मजबूत बाजार अवसर प्रदान करती है. हालांकि, कर्ज में डूबी एयर इंडिया को पटरी पर लाने के लिये काफी प्रयास की जरूरत होगी। उन्होंने कहा, ‘एयर इंडिया का फिर से स्वागत है ।

टाटा ने एक बयान में कहा, ‘टाटा समूह का एयर इंडिया ( Air India )के लिये बोली जीतना बड़ी खबर है’ ।उन्होंने यह स्वीकार किया कि कर्ज में डूबी एयर इंडिया को पटरी पर लाने के लिये काफी प्रयास की जरूरत होगी, लेकिन यह जरूर है कि टाटा समूह के विमानन उद्योग में मौजूदगी को यह मजबूत बाजार अवसर उपलब्ध कराएगी।

एअर इंडिया के लिए दूसरी सबसे ऊंची बोली लगाने वाले कंसॉर्टियम के लीडर और स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने डील के लिए टाटा ग्रुप और सरकार, दोनों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एअर इंडिया की बिडिंग के लिए शॉर्टलिस्ट होना उनके लिए गौरव वाली बात थी। उन्होंने विश्वास जताया कि टाटा ग्रुप कंपनी का मान-सम्मान वापस लाने में कामयाब रहेगा और भारत को गौरवान्वित करेगा।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels