चेहरे चमकाने की होड़ में छिछोरी राजनीति करने वालो ने कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता ( Manish Gupta ) जिसे गोरखपुर पुलिस( Gorakhpur police ) ने होटल में पीट पीटकर कर बर्बरता पूर्वक मार डाला उस पीड़ित परिवार की मदद के लिये राज्य सरकार घोषणाओं पर आभार व्यक्त करने वाले होर्डिंग शहर में लगा दिये । होर्डिंग लगने पर पीड़ित पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने नाराजगी जताई है।
मनीष गुप्ता ( Manish Gupta ) हत्याकांड के बाद सरकार ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के साथ उनकी पत्नी को नौकरी देने का आश्वासन दिया है। इसको लेकर कानपुर शहर में गुरुवार को कई होर्डिंग लगवा दीं। जिसमें पूरे मामले का जिक्र करने के साथ जो मदद परिवार को की गई है उसको लेकर मुख्यमंत्री का ‘आभार’ व धन्यवाद ज्ञापित किया है। होर्डिंग में ऊपर की तरफ स्व. मनीष गुप्ता की फोटो लगी है। दूसरी तरफ भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी और सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो है।
होर्डिंग में बीच में लिखा है कि स्व. मनीष गुप्ता जी के परिवार की 40 लाख रुपये से आर्थिक सहायता व पत्नी मीनाक्षी गुप्ता को केडीए में ओएसडी पद की सरकारी नौकरी देने के लिए वैश्य समाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व विधायक सुरेंद्र मैथानी का हार्दिक आभार प्रकट करता है। पोस्टर पर नीचे नीरज गुप्ता, राघवेंद्र गुप्ता, संजय गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, बब्बल गुप्ता, रौनक गुप्ता व सतीश चंद्र गुप्ता का नाम लिखा है।
हत्या पर सियासत करने वाले इस होर्डिंग पर सोशल मीडिया में काफी आलोचना हो रही है । सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि एक तो पुलिस ने निर्दोष को मार दिया। अब मुआवजा व नौकरी देकर मदद की तो कोई एहसान नहीं है। इस तरह से होर्डिंग लगवाना ठीक नहीं है।
होर्डिंग लगाने की हरकत से मनीष गुप्ता ( Manish Gupta ) की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता बेहद दुखी हैं। उनका कहना है कि मेरे निर्दोष पति की हत्या कर दी गई। हम इंसाफ के लिए लड़ रहे हैं। हर संभव तरीके से आवाज उठा रहे हैं। इसमें तमाम लोगों ने मेरा साथ दिया। हम उन सभी के ऋणी हैं जो हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहे। मगर जिस तरह से होर्डिंग लगाकर हत्या पर सियासत की जा रही है यह नहीं होना चाहिए। यहां सब मामले में राजनीति करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अब ऐसा कोई नहीं करेगा।
An OSD post in Kanpur Development Authority will be formed & Meenakshi Gupta, wife of businessman Manish Gupta, will be deputed on the post. CM gave proposal to district admn to increase compensation to Rs 10 Lakhs
Manish Gupta died during raid at a Gorakhpur hotel on Sept 28th
— ANI UP (@ANINewsUP) September 30, 2021