Sunday, April 20, 2025

INDIA, Indian Army, Jammu & Kashmir, News, States, Terrorism

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सेना के अधिकारी समेत 5 जवान शहीद

Indian Army officer and 4 jawans martyred in encounter with terrorists in Poonch of J&K

   के  ( ) जिले में सुरनकोट मुठभेड़ में में     के पांच जवान शहीद हो गए हैं। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच अभी मुठभेड़ जारी है। चार से पांच आतंकी घिरे हुए हैं। सेना को रविवार देर रात इनपुट मिला कि सुरनकोट में आतंकी मौजूद हैं। सेना की टुकड़ी ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। लेकिन मौसम बाधक बन गया। जिसके बाद तड़के सुरक्षाबलों ने फिर से अभियान शुरू किया।

सूत्रों का कहना है कि इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने अंधाधुंध गोलाबारी शुरू कर दी। गोलाबारी में एक जीसीओ और चार जवान भारतीय सेना (Indian Army ) के शहीद हो गए। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार सुबह भारतीय सेना ने पुंछ के सुरनकोट क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान मुठभेड़ में एक जेसीओ जसविंदर सिंह, एनके मनदीप सिंह, सिपाही गज्जन सिंह शाहदरा  घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

शहीद होने वालों में पंजाब के कपूरथला जिला के माना तलवंडी निवासी सूबेदार जसविंदर सिंह, जिला गुरदासपुर के सिरहा में चल्हा निवासी मनदीप सिंह, रोपड़ जिला के पंचरंदा गांव निवासी सिपाही गज्जन सिंह, शाहजहांपुर जिला के बंडा थाना क्षेत्र के अख्त्यारपुर निवासी सारज सिंह और केरल के कोल्लम जिला के कुडवट्टूर पोस्ट के ओडनवट्टम गांव निवासी वैसाख एच हैं।यह साल की सबसे बड़ी घटना है।

सेना (Indian Army ) के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने पुंछ के सुरनकोट इलाके में घात लगाकर हमला किया था। आतंकियों ने यह हमला उस वक्त किया, जब सैनिक पुंछ के चमरेर इलाके के जंगल में आतंकियों की तलाशी का अभियान चला रही थी। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान सैनिकों पर भारी फायरिंग होने लगी, जिसमें हमने एक जेसीओ और 4 सैनिकों को खो दिया। इन आतंकियों को मार गिराने के लिए ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि हमलावर आतंकियों के 4 से 5 तक होने की आशंका है।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों को सुरनकोट उपखंड में मुगल रोड के पास स्थित जंगलों में घुसपैठ की कोशिश का संदेह था। उनके पास नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से घुसने में कामयाब होने के बाद चमरेर जंगल में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की खबरें हैं।

सूत्रों की माने तो आतंकी पुंछ के डीकेजी(डेरा की गली) सेक्टर से होते हुए पीर की गली पार कर दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में दाखिल होते। जिसके बाद श्रीनगर व अन्य जिलों में पहुंचते। फिर सीमा पार बैठे हैंडलर्स से संकेत मिलते ही आतंकी घाटी में हमलों को अंजाम देते।

इन हमलों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ ही सुरक्षाबलों को भी निशाना बनाना था। हालांकि खुफिया जानकारी के आधार पर सेना ने इन्हें पहले ही घेर लिया।

नायब सूबेदार जसविंदर सिंह सोमवार को आतंकियों का निशाना बन गए। उन्‍होंने पूरी दिलेरी के साथ आतंकियों का मुकाबला किया। जसविंदर सिंह सेना की 4 मेकेनाइज्‍ड इनफैंट्री (1 सि‍ख) में तैनात थे। उनकी पत्‍नी का नाम राज कौर है। उनके एक बेटी है। बेटी का नाम समरजीत कौर है। भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर चरमेर के जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी। आतंकियों के दांत खट्टे करते हुए जसविंदर घायल हो गए। इसके बाद उन्‍हें नजदीकी चिकित्‍सा केंद्र में तुरंत ले जाया गया। हालांकि, उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। जसविंदर पंजाब के रहने वाले थे।

शहीद नायक मनदीप सिंह पंजाब के रहने वाले थे, वह सेना की 11 सिख रेजिमेंट में थे। उनकी पत्‍नी का नाम मनदीप कौर है। उनके दो बेटे हैं। एक की उम्र तीन साल है। दूसरा दो महीने का है। पुंछ में आतंकियों से मुकाबला करते हुए मनदीप ने देश के लिए अपनी जान न्‍यौछावर कर दी।

सिपाही गज्‍जन सिंह सेना की 23 सिख रेजिमेंट में थे। उनकी चार महीने पहले शादी हुई थी। उनकी पत्‍नी का नाम हरप्रीत कौर है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवाद निरोधी अभियान में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में गज्‍जन भी शहीद हो गए। गज्‍जन पंजाब के रहने वाले हैं।

कश्‍मीर में लड़ते हुए जान गंवाने वालों में वैसाख एच का भी नाम है। वैसाख केरल के रहने वाले हैं। ऑपरेशन के दौरान पूरी बहादुरी के साथ उन्‍होंने आतंकियों का सामना किया। उनकी शहादत देश कभी नहीं भूलेगा।

शहीदों में शाहजहांपुर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के गांव बरीबरा निवासी सारज सिंह भी शामिल हैं।उनकी शहादत के बाद पूरा गांव गम में है।गांव बरीबरा के विचित्र सिंह के तीन बेटे गुरप्रीत सिंह, सुखबीर सिंह, सारज सिंह सेना में हैं। सुखबीर सिंह इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए हैं। सुखबीर सिंह ने बताया कि सेना की ओर से उनको सारज सिंह के शहीद होने की सूचना दी गई है।सारज सिंह की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी।

 

 

 

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels